अनुपस्थित 13 शिक्षकों से डीइओ ने किया जवाब-तलब

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर जिले के स्कूलों में शैक्षणिक स्तर में सुधार लाने, शिक्षकों व छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षी पदाधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 9:56 PM

मधुबनी. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर जिले के स्कूलों में शैक्षणिक स्तर में सुधार लाने, शिक्षकों व छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षी पदाधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान बिना पूर्व अनुमति के अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई भी की जा रही है. इसी क्रम में बीते बुधवार को निरीक्षी पदाधिकारियों द्वारा किये गये स्कूलों के निरीक्षण के दौरान 13 शिक्षक बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाये गये. बिना पूर्व अनुमति व सूचना के स्कूलों से अनुपस्थित पाये गये शिक्षकों से जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जवाब-तलब किया है. साथ स्कूलों से अनुपस्थित पाये गये सभी 13 शिक्षकों के एक दिन के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गयी है. यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम ने कहा है कि निरीक्षी पदाधिकारियों का स्कूलों का निरीक्षण लगातार जारी रहेगा. बिना पूर्व सूचना के स्कूलों से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ये शिक्षक पाये गये अनुपस्थित

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा है कि स्कूलों के निरीक्षण के दौरान राजकीय मध्य विद्यालय बसुआड़ा के विनय कुमार पासवान, आयशा खातून, माला कुमारी, सगीर सुल्ताना, माधुरी देवी, नरेश कुमार यादव, कुमारी प्रेमलता, कौशर जहां, कोमल कुमारी, अर्चना कुमारी, अमीता देवी, कैलाश साहु, एवं एनपीएस अजित कुमार बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाये गये. जिनसे तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. निर्धारित अवधि में स्पष्टीकरण का उत्तर नहीं देने पर उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी. साथ इन सभी शिक्षकों के एक दिन के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version