डीइओ ने 11 हाइस्कूलों के प्रधानाध्यापक से किया जवाब-तलब
जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम ने अपने विद्यालय में टीआरइ वन व टू के पदस्थापित शिक्षक संबंधी प्रतिवेदन नहीं देने पर जिले के 11 हाइस्कूलों के प्रधानाध्यापक से जवाब-तलब किया है.
मधुबनी. जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम ने अपने विद्यालय में टीआरइ वन व टू के पदस्थापित शिक्षक संबंधी प्रतिवेदन नहीं देने पर जिले के 11 हाइस्कूलों के प्रधानाध्यापक से जवाब-तलब किया है. इस आशय का जारी किये गये पत्र में डीइओ ने कहा है कि जिले के सभी उच्च व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को टीआरइ वन व टू के पदस्थापित शिक्षक संबंधी प्रतिवेदन के साथ वाट्सन प्लस टू विद्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था. लेकिन उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रघेपुरा बिस्फी, प्लस टू उच्च विद्यालय सोनई हरलाखी, जानकी जनता उच्च विद्यालय बेलमोहन घोघरडीहा, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सिसौनी हरलाखी, उत्क्रमकित माध्यमिक विद्यालय सुंदर विराजित मधेपुर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय औरा मधवापुर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय त्रिमुहान मधवापुर, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पोखरौनी, बीडीएस उच्च विद्यालय सिसवार कालापट्टी फुलपरास, अनूपलाल उच्च विद्यालय भटसिमर राजनगर के प्रधानाध्यापक निर्धारित तिथि को उपस्थित नहीं हुए. जिसके कारण उनका वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है. इन सभी प्रधानाध्यापक को 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. अन्यथा उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी.