लोक सभा चुनाव में मिले अग्रिम राशि का जमा करें विपत्र
लोकसभा चुनाव को लेकर प्रखंडों में उपलब्ध करायी गयी अग्रिम राशि के समायोजन विपत्र व अवशेष राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
मधुबनी. डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने जिले के सभी बीडीओ (बाहुबरही एवं पंडौल प्रखंड को छोड़कर) को लोकसभा चुनाव को लेकर प्रखंडों में उपलब्ध करायी गयी अग्रिम राशि के समायोजन विपत्र व अवशेष राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. बीडीओ को लिखे पत्र में डीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न कार्य के लिए उपलब्ध कराए गए अग्रिम राशि के समायोजन के क्रम में अग्रिम राशि से संबंधित विपत्र व राशि जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था. विदित हो कि विभागीय निर्देश के आलोक में लोकसभा निर्वाचन 2024 के अवसर पर दिए गए सभी अग्रिम का समायोजन 26 जून तक किया जाना था. जिसकी सूचना पूर्व में भी दी की गई थी. साथ ही कार्य की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार द्वारा की जा रही है. पर उपलब्ध कराए गए अग्रिम राशि से संबंधित विपत्र, राशि का अभी तक बीडीओ द्वारा जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराया गया है. जो खेदजनक है. कई बार निर्देश देने के बावजूद विपत्र राशि उपलब्ध नहीं कराया जाना उच्च अधिकारी के आदेश की अवहेलना एवं कार्य के प्रति लापरवाही को परिलक्षित करता है. डीएम ने पत्र प्राप्त के 24 घंटे के अंदर दिए गए अग्रिम से संबंधित विपत्र व राशि जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. साथ ही बरती गई लापरवाही, शिथिलता एवं उच्च अधिकारी के आदेश की अवहेलना को लेकर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है