भादो मेला को ले 10 होमगार्ड जवानों की जयनगर रेलवे स्टेशन पर हुई प्रतिनियुक्ति

जयनगर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा के लिए 10 गृहरक्षकों की मांग को डीएम ने स्वीकृति देते हुए 10 गृहरक्षकों को कॉल अप कर जयनगर रेलवे स्टेशन पर प्रतिनियुक्ति किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 9:53 PM

मधुबनी . मुजफ्फरपुर के रेल एसपी द्वारा भादो मेला में जयनगर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा के लिए 10 गृहरक्षकों की मांग को डीएम ने स्वीकृति देते हुए 10 गृहरक्षकों को कॉल अप कर जयनगर रेलवे स्टेशन पर प्रतिनियुक्ति किया है. डीएम द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि मुजफ्फरपुर रेल एसपी द्वारा जिले के जयनगर में भादो मेला लगने के कारण जयनगर रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों की अत्यधिक भीड़ जमा हो जाती है. जिसके कारण विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की संभावना बनी रहती है. भीड़ को रेलवे पुलिस बल की कमी के कारण नियंत्रित करना चुनौती है. इसी आलोक में पुलिस अधीक्षक रेलवे मुजफ्फरपुर के अनुरोध पर जयनगर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व विधि व्यवस्था संधारण के लिए पिछले 20 अगस्त से 18 सितंबर तक 10 गृहरक्षक को प्रतिनियुक्त किया गया है. डीएम ने जिला समादेष्टा बिहार गृह रक्षा वाहिनी को निर्देश दिया है कि 10 गृहरक्षक की प्रतिनियुक्ति जयनगर स्टेशन पर करना सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version