मतदान कर्मियों के भोजन के लिए रसोइये की प्रतिनियुक्ति
मतदान कर्मियों को भोजन खिलाने, पानी पिलाने के लिए विद्यालयों में कार्यरत 229 रसोइयों की प्रति नियुक्ति की गई है.
बिस्फी . मतदान कर्मियों को भोजन खिलाने, पानी पिलाने के लिए विद्यालयों में कार्यरत 229 रसोइयों की प्रति नियुक्ति की गई है. जिला मध्याह्न भोजन योजना कार्यालय से सभी प्रखंड साधन सेवी को इससे संबंधित दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है. मतदान कर्मियों को मतदान केंद्र में मौजूद रसोईया चाय, नाश्ता और दोपहर का भोजन मतदान केंद्र पर ही बनाकर खिलाएंगे. भोजन के लिए प्रत्येक मतदान कर्मी रसोईया को 124 रुपए की दर से भुगतान करेंगे. प्रखंड के मध्याह्न भोजन प्रखंड साधन सेवी गंगा प्रसाद यादव ने बताया कि मतदान कर्मियों को भोजन मतदान केंद्र पर बना कर खिलाने के लिए प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर रसोईया को प्रतिनियुक्त किया गया है. सभी रसोइयों को पहचान पत्र के साथ मतदान केंद्र पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है