उपविकास आयुक्त ने राजनगर में कई विभागों में किया औचक निरीक्षण
राजनगर गुरुवार को राजनगर प्रखंड के विभिन्न विभागों सहित स्वास्थ्य केंद्र, पंचायतों में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत कचड़ा उठाव सहित आवास योजना का निरीक्षण व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक उप विकास आयुक्त दीपेश कुमार वर्मा ने किया.
राजनगर . राजनगर गुरुवार को राजनगर प्रखंड के विभिन्न विभागों सहित स्वास्थ्य केंद्र, पंचायतों में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत कचड़ा उठाव सहित आवास योजना का निरीक्षण व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक उप विकास आयुक्त दीपेश कुमार वर्मा ने किया. निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने सबसे पहले राजनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी, राजस्व अधिकारी सहित सभी कार्यालय का निरीक्षण किया. सभी कर्मियों की उपस्थिति अनुपस्थित का जायजा लिया. इसी क्रम में बाल विकास परियोजना कार्यलय में एल एस निरु कुमारी अनुपस्थित पाई गई. प्रखंड परिसर में भवनो का निरीक्षण किया गया. परिसर में कई तरह की अनियमिता पाई गईं. इसके बाद राजनगर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण के दौरान डॉक्टर खुसबू कुमारी अनुपस्थित पाई गईं. स्वास्थ्य केंद्र में शौचालय की साफ सफाई नहीं पाए जाने जरुरी दवाएं उपलब्ध नहीं होने के कारण प्रभारी को कारण पूछा गया. उक्त जानकारी डीडीसी श्री वर्मा ने प्रभात खबर को देते हुए कहा पंचायतो में चल रहे लोहिया स्वछता मिशन के तहत डब्लूपीओ भवन की जानकारी के साथ कचड़ा उठाव सहित पंचायतो से बिल वसूली की जा रही है या नहीं अगर नहीं हो रही है तो कारण जाना गया. मुख्यमंत्री व पीएम आवास निर्माणा लाभुकों को लाभ में गड़बड़ी सहित कई जानकारी जुटाई गईं. डीडीसी ने जानकारी देते हुए कहा पंचयतों में मनरेगा कार्यों की समीक्षा, सहित अन्य योजनाओं की जानकारी के लिए सभी जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक कर जानकारी उपलब्ध कराई गईं. बैठक में डीआरए के निदेशक, डीपीओ मनरेगा, एक्सक्यूटिव इंजिनियर जिला परिषद, एकाउंट ऑफिसर डीआरडीए, डिस्टिकट कोडिनेटर, बीडीओ प्रभात रंजन, बाल विकास पदाधिकारी बबिता कुमारी, एम ओ सुरेश कुमार, सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति, मनरेगा पीओ सहित अन्य पदाधिकारी सहित जनप्रतिनिधि उजस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है