10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उप निदेशक ने दो इंटर कॉलेज का किया औचक निरीक्षण

शिक्षा विभाग के उप निदेशक विमल ठाकुर ने गिरिजा कल्याणेश्वर जिया दास महाविद्यालय का शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया.

बासोपट्टी. शिक्षा विभाग के उप निदेशक विमल ठाकुर ने गिरिजा कल्याणेश्वर जिया दास महाविद्यालय का शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया. इनके साथ डीपीओ भी थे. अधिकारियों ने प्रयोगशाला, कंप्यूटर लैब, पुस्तकालय, कार्यालय, खेल मैदान, कक्षा, शौचालय की जांच की. अचानक जांच के लिए पहुंची टीम के सदस्यों ने शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों की उपस्थिति पंजी का भी अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने कॉलेज की जमीन, मकान, क्लास रूम, डेस्क, बेंच, कुर्सी, टेबुल, आलमीरा, शौचालय की सभी मूलभूत सुविधाओं का भौतिक सत्यापन किया. महाविधालय के विभिन्न दस्तावेज, उपस्थिति पंजी सहित अन्य कागजात भी देखे. निरीक्षण के बाद अधिकारी ने कॉलेज में विधि व्यवस्था की जानकारी ली. मौके पर कॉलेज के प्राचार्य अजय कुमार झा, प्रो. जयशंकर प्रसाद सिंह, सुधीर कुमार ठाकुर, ललित झा, रत्नेश्वर झा, वैदेही कुमारी, विनय पांडेय, विनय झा, राधिका रमण चौधरी, सूर्य प्रसाद, रौशन ठाकुर, मुरली प्रसाद, बीरेंद्र कुमार, विजय पासवान, अरुण सिंह सहित अन्य कर्मी मौजूद थे. वहीं राम जानकी महाविद्यालय का भी निरीक्षण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें