प्राथमिक शिक्षा उपनिदेशक ने शिक्षण संस्थानों का किया निरीक्षण

प्राथमिक शिक्षा के उपनिदेशक गायत्री शाही ने बुधवार को कई शिक्षण संस्थानों का निरीक्षण किया. झंझारपुर नगर परिषद स्थित पार्वती लक्ष्मी इंटर महाविद्यालय पहुंची.

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2024 5:25 PM

झंझारपुर. प्राथमिक शिक्षा के उपनिदेशक गायत्री शाही ने बुधवार को कई शिक्षण संस्थानों का निरीक्षण किया. झंझारपुर नगर परिषद स्थित पार्वती लक्ष्मी इंटर महाविद्यालय पहुंची. जहां छात्रों की उपस्थित पंजी की बारीकी से अवलोकन किया. इस दौरान कॉलेज में छात्र मौजूद नहीं थे. अन्य कर्मचारियों की भी उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया. यहां पर उन्हें प्रयोगशाला नहीं होने की जानकारी मिली. वे अपने एक विपत्र में प्राचार्य पूनम कुमारी से विभिन्न जानकारी ली. उन्होंने कहा कि नए नियमों के मुताबिक इंटर में बच्चों को पंचायत के ही स्कूल में नामांकन करना है. उपनिदेशक ने कहा कि वह बुधवार को फुलपरास के कितनीपट्टी महाविद्यालय, अनुपलाल परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय ब्रह्मोत्तरा, एमएस ब्रह्मोत्तरा, एनकेपी कॉलेज खोपा का भी निरीक्षण किया. विभाग द्वारा 24 संस्थानों की सूची जांच के लिए सौंपी गई थी. जांच प्रतिवेदन अग्रेतर कार्रवाई के लिए विभाग को देंगे. उनके साथ मध्याह्न भोजन के राजीव झा भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version