1.40 करोड़ की लागत से ललित कर्पूरी स्टेडियम के दक्षिण भाग का होगा विकास
ललित कर्पूरी स्टेडियम के समीप दक्षिण भाग में खेल के मैदान का विकास कार्य के लिए क्षेत्रीय योजना कार्यालय दरभंगा प्रमंडल ने एक करोड़ चालीस लाख चौरासी हजार की राशि स्वीकृत की है.
झंझारपुर: मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनांतर्गत विधायक नीतीश मिश्रा के अनुशंसा के आलोक में झंझारपुर नगर परिषद के वार्ड नं. 13 स्थित ललित कर्पूरी स्टेडियम के समीप दक्षिण भाग में खेल के मैदान का विकास कार्य के लिए क्षेत्रीय योजना कार्यालय दरभंगा प्रमंडल ने एक करोड़ चालीस लाख चौरासी हजार की राशि स्वीकृत की है. यह कार्य स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के जिम्मे होगा जिसमें 79.26 मीटर लंबा, 36.58 मीटर चौड़ा एवं 0.450 मीटर उंचाई में मिट्टी भरकर एवं 73.17 मीटर गुणा 30.48 मीटर में सोलिंग, पीसीसी कर के आर्टिफिशियल घास, नेट के साथ साथ लाइट एवं चारोंतरफ पेवर ब्लाक युक्त वाकिंग स्ट्रीट ट्रैक बनाने का प्रावधान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है