Madhubani News : श्रीखाटू श्याम बाबा के स्थापना महोत्सव पर भक्तों ने निकाली निशान यात्रा
श्रीश्याम बाबा स्थापना महोत्सव पर मंगलवार को भक्तों ने भव्य निशान यात्रा निकाली.
घोघरडीहा. श्रीश्याम बाबा स्थापना महोत्सव पर मंगलवार को भक्तों ने भव्य निशान यात्रा निकाली. इसमें श्री खाटू श्याम बाबा की प्रतिमा को आकर्षक ढंग से सजाया गया.वहीं, बैंड बाजों के साथ निकाली गयी यात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं में काफी उत्साह था. निशान यात्रा धर्मशाला रोड स्थित राधा कृष्ण मंदिर से शुरू होकर स्टेशन चौक होते हुए डेवढ़ दुर्गा मंदिर पहुंचीं. इसके बाद मुख्य बाजार होते हुए श्री खाटू श्याम मंदिर पहुंचकर यात्रा संपन्न हुई. यात्रा का रास्ते में कई जगह पुष्प वर्षाकर स्वागत किया गया. यात्रा में बड़ी संख्या में पुरुष व महिलाओं ने भाग लिया. इस दौरान श्रद्धालु खाटू श्याम के भजन व आरती गाते चल रहे थे. यात्रा में श्री श्याम मित्र मंडल घोघरडीहा धाम की ओर से ओम प्रकाश सुल्तानिया उर्फ फूस बाबू, सुनील कुमार सुलतानियां उर्फ काली बाबू, श्याम कुमार सर्राफ, राजू जैन कन्हैया अग्रवाल, शंभु अग्रवाल, श्याम सराफ, नरेश अग्रवाल, राजीव सराफ, निर्मल अग्रवाल, बॉबी चौधरी, कृष्ण कुमार जैन, रोजी सराफ, श्वेता अग्रवाल, सीमा देवी आदि शामिल थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है