22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसबरिया के निकट निचले इलाके में फैला धौंस नदी का पानी

लगातार हो रही बारिश व नेपाल के जलअधिग्रहण क्षेत्र से छोड़े गए पानी के कारण धौंस नदी उफान पर है.

मधवापुर. लगातार हो रही बारिश व नेपाल के जलअधिग्रहण क्षेत्र से छोड़े गए पानी के कारण धौंस नदी उफान पर है. बसबरिया के पास कोसी नहर होते हुए तेजी से निचले इलाके में फैल रहा है. जिससे कई एकड़ धान की फसल व बिचड़े पानी में पूर्ण रूप से डूब गया है. जिससे किसान पूर्ण रूप से आहत है. वहीं निचले इलाके में बना घर भी पानी में घिर चुका है. पानी इसी तरह बढ़ता रहा तो बसबरिया, भौगाछी, पिहवारा, उत्तरा, बैंगरा सहित कई गांव में फैल सकता है. जलस्तर बढ़ने से सड़क पर पानी चढ़ने व गांवो में पानी घुसने की आशंका से इस क्षेत्र के लोग भयभीत दिख रहे हैं. बढ़ते पानी से भौंगाछी, पिहवारा, सोबरौली सहित कई गांव जानेवाले रास्ते पर पानी चढ़ सकता है. धौस नदी में लगातार बढ़ रहे जलस्तर से मधवापुर, ब्रह्मपुरी, दुर्गापट्टी, बलबा, साहरघाट, अकहा, बसबरिया, भौंगाछी, सोबरौली, पिहवारा, अंदौली, बिशनपुर सहित नदी किनारे स्थित दर्जनों गांव के लोग संभावित बाढ़ से आशंकित हैं. मौसम के मिजाज व नदी की स्थिति को देखते हुए नदी किनारे स्थित गांव के लोगों ने दैनिक उपभोग की वस्तु को घर मे जुटाना शुरू कर दिया है. वहीं प्रशासन की ओर से बाढ़ से निपटने के लिए पूर्ण तैयारी की बात कही जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें