15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीआइ ने दवा दुकान के संचालन पर लगायी रोक

डीआइ निशी एल टोपनो एवं संगीता ने लदनियां प्रखंड के गाढा स्थित शिवम मेडिकल हाल में छापेमारी कर दुकान संचालक को दवा के क्रय विक्रय पर 20 दिनों के लिए रोक लगा दी है.

मधुबनी . क्षत्रीय अपर निदेशक एवं विसर्जन के निर्देश के आलोक में डीआइ निशी एल टोपनो एवं संगीता ने लदनियां प्रखंड के गाढा स्थित शिवम मेडिकल हाल में छापेमारी कर दुकान संचालक को दवा के क्रय विक्रय पर 20 दिनों के लिए रोक लगा दी है. विदित हो कि गाढा निवासी अशोक यादव द्वारा शिवम मेडिकल हाल के संचालक पर अवैध दवा की बिक्री का आरोप लगाते हुए आएडी कार्यालय में परिवाद दायर किया था. परिवाद के आलोक में आर एडीडी ने मामले की जांच डीआइ को दी. इसके बाद डीआइ द्वारा शिवम दवा दुकान की जांच की गई. डीआई निशी एल टोपनो ने कहा कि जांच के दौरान संचालक से क्रय विक्रय पंजी की मांग की गई. क्रय विक्रय पंजी संधारित नहीं पाया गया. उन्होंने कहा कि दवा दुकान से एक्सपेक्ट-डी का सैंपल लिया गया. जिसे जांच केलिए लैबोरेट्री भेजा गया है. करबी का साधारण नहीं होने के कारण दवा दुकान को 20 दिनों के लिए निलंबित किया गया है. छापेमारी जांच रिपोर्ट संबंधित पदाधिकारी को सौंप दी गई है. नमूना का जांच रिपोर्ट आने के बाद उच्चाधिकारियों द्वारा कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें