104 नंबर डायल कर ले सकेंगे सरकारी चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी
सरकारी स्वास्थ्य सेवा सुलभ तरीके से लोगों तक पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहल की गई है. मेडिकल हेल्पलाइन का नया नंबर 104 डायल शुरू किया गया है.
घोघरडीहा, मधुबनी. सरकारी स्वास्थ्य सेवा सुलभ तरीके से लोगों तक पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहल की गई है. मेडिकल हेल्पलाइन का नया नंबर 104 डायल शुरू किया गया है. 104 नंबर डायल कर सरकारी अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी, सरकारी अस्पतालों को आम लोगों तक सुलभ तरीके से पहुंच हो इसके लिए आम लोग अपनी सलाह दे सकते हैं. इसके अलावे आम लोग सरकारी अस्पतालों में जांच, स्वास्थ्य सेवा, स्वास्थ्य कर्मियों और चिकित्सकों के अलावे जांच व इलाज में होने वाले परेशानियों से संबंधित शिकायत भी कर सकते हैं. मेडिकल हेल्पलाइन नंबर चौबीस घंटे काम करेंगी. मेडिकल हेल्पलाइन नंबर का प्रचार प्रसार शुरू कर दिया गया है.