डायल 112 के चालक ने सत्तू विक्रेता को बेरहमी से पीटा

थाने की डायल 112 पुलिस वाहन की चालक ने एक सत्तू विक्रेता को बेरहमी से पीट पीटकर जख्मी कर दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को बंधक बनाकर जमकर बवाल काटा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 10:09 PM
an image

हरलाखी. थाने की डायल 112 पुलिस वाहन की चालक ने एक सत्तू विक्रेता को बेरहमी से पीट पीटकर जख्मी कर दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को बंधक बनाकर जमकर बवाल काटा. जख्मी की पहचान सहरसा जिला के अमित कुमार के रुप में किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 112 की पुलिस उमगांव सीएचसी में एक जख्मी को छोड़ कर लौट रहे थे. इसी क्रम में बाजार चौक पर तेजी से बाइक लेकर जा रहे सत्तू बेचने वाले पर शक के आधार पर डायल 112 की चालक पीछा करना शुरू की. महज कुछ ही दूर पर जिस मकान में सत्तू बेचने वाले किराए पर रह रहा है. उक्त मकान के सामने सत्तू वाले बाइक को खड़ी किया. जहां डायल 112 की चालक समेत अन्य पुलिस बलों ने बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. फिर देखते ही देखते स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. फिर आनन फानन में जख्मी को एक निजी क्लिनिक में ले जाया गया. इधर पुलिस की दबंगई को देख आक्रोशित लोगों ने पुलिस को बंधक बनाकर बबाल काटना शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी मौके पर पहुंचे. फिर जख्मी को इलाज का पैसा दिलाने व दोषी पुलिस कर्मी के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ. विदित हो कि डायल 112 के चालक की दबंगई क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुआ है. इससे पूर्व में भी बेवजह मारपीट करने का कई आरोप है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version