दीदी की रसोई ने मनाया तीसरा स्थापना दिवस, 25 लाख की हुई कमाई

सदर अस्पताल शनिवार को तीसरे स्थापना दिवस का आयोजन दीदी की रसोई परिसर में सिविल सर्जन डॉ नरेश कुमार भीमसारिया एवं जीविका जिला परियोजना प्रबंधक मो. वसीम अंसारी ने संयुक्त रूप से केक काट कर किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 10:17 PM

मधुबनी . सदर अस्पताल शनिवार को तीसरे स्थापना दिवस का आयोजन दीदी की रसोई परिसर में सिविल सर्जन डॉ नरेश कुमार भीमसारिया एवं जीविका जिला परियोजना प्रबंधक मो. वसीम अंसारी ने संयुक्त रूप से केक काट कर किया. इस अवसर पर डीपीओ वसीम अंसारी ने कहा कि जीविका दीदी द्वारा सुबह छः बजे से रात नौ बजे तक प्रतिदिन बिना किसी छुट्टी के मरीजों को तीनों टाइम भोजन एवं नाश्ता परोसती हैं. इसका परिणाम यह है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में दीदी की रसोई की कुल आमदनी 25 लाख 71 हजार 662 रुपए पहुंच गयी है. उन्होंने कहा कि दीदी की रसोई की शुरुआत 1 लाख रुपए से की गई थी. जिसमें 5 जीविका दीदी द्वारा 20-20 हजार रुपए पूंजी लगाई गई थी. उन्होंने दीदी की रसोई के 3 वर्षों के गौरवमयी सफर के लिए जीविका दीदियों का हौसला अफजाई करते हुए गुणवत्तापूर्ण खाद्य आपूर्ति करने का निर्देश दिया. दीदी की रसोई कैंटीन में अंतःवासी रोगियों सहित वाह्य रोगियों के परिजनों, अस्पताल के डॉक्टर, नर्स एवं अन्य कर्मियों के लिए नाश्ता, भोजन सहित सभी खाने पीने वाली सुविधा उपलब्ध है. इसके साथ ही मरीजों को गुणवत्तापूर्ण पथ्य आहार उपलब्ध कराया जाता है. दीदी की रसोई में स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाता है. साथ ही गर्म तथा ताजा खाना परोसा जाता है. जीविका कैंटीन में चाय-नाश्ते की भी व्यवस्था जिला परियोजना प्रबंधक ने कहा कि सदर अस्पताल परिसर स्थित जीविका दीदी मरीजों के लिए तीन टाइम भोजन बनाने के साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों और आगंतुकों के लिए कैंटीन की तर्ज पर चाय-नाश्ता का भी प्रबंध करती है. जीविका कैंटीन में लोग बाजार से कम कीमत अदा कर चाय और नाश्ते का लुफ्त उठा सकते हैं. 150 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मरीजों को तीन टाइम भोजन सिविल सर्जन ने कहा कि जीविका दीदी को राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा प्रतिदिन प्रति मरीज 150 रुपये की दर से भुगतान किया जाता है. सीएस ने कहा कि दीदी से यह कहना है कि आगामी वितीय वर्ष में इस आमदनी में और इजाफा करें. इस अवसर पर एसीएमओ डॉ आरके सिंह, प्रभारी अधीक्षक डॉ राजीव रंजन, अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद, परियोजना प्रबंधक मो वसीम अंसारी, विवेक महाजन, राजेश पुरी, रविंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सेजल प्रिया, पूनम कुमारी, दीदी कि रसोई की अध्यक्ष सहित दर्जनों जीविका दीदी उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version