13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जर्जर सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल, बिना निविदा ही लग गया बोर्ड

रहिया एन एच 57 से परसा बसुआरी होते हुए कुपहा सुपौल सीमा तक जाने वाली सड़क जर्जर हो चुका है. यह सड़क फुलपरास अनुमंडल क्षेत्र का प्रमुख सड़कों में शामिल है.

फुलपरास. नरहिया एन एच 57 से परसा बसुआरी होते हुए कुपहा सुपौल सीमा तक जाने वाली सड़क जर्जर हो चुका है. यह सड़क फुलपरास अनुमंडल क्षेत्र का प्रमुख सड़कों में शामिल है. मधुबनी और सुपौल के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली इस सड़क पर इन दिनों लोगो को पैदल चलना मुश्किल हो गया है. जबकि इस सड़क का शिलान्यास का बोर्ड बिना तिथि के ही सांसद रामप्रीत मंडल और विधायक शीला कुमारी के नाम का और कार्य एजेंसी ग्रामीण कार्य विभाग फुलपरास के द्वारा लोक सभा चुनाव से पहले लगाया गया है. लोगो के द्वारा बताया गया कि लोक सभा चुनाव से पहले शिलान्यास का बोर्ड लगाया गया. नरहिया से यह सड़क चतरापट्टी ,कदमपुरा, भपटियाही गिदहा, मुसहरनियना, जहलीपट्टी, परसा, बसुआरी, कमलपुर में अलोला, हटनी, नौआबाखर, कमरैल, अमही, मैनही, कुपहा, सुपौल सीमा तक सड़क 20.36 किलोमीटर में अभी पैदल चलना मुश्किल है गया है. जगह जगह पर दो से तीन फुट का गढ़ा और जल जमाव के कारण आवागमन बाधित है.दी रहिका सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक मधुबनी के पूर्व अध्यक्ष सह राजद नेता ब्रह्मा नंद यादव ने इस महत्वपूर्ण सड़क को नवीकरण एवं दो लाइन का सड़क निर्माण करने की मांग जिला पदाधिकारी, अभियंता प्रमुख, सचिव ग्रामीण कार्य विभाग, मंत्री और मुख्यमंत्री को आवेदन देकर मांग की है. उन्होंने कहा है कि यह सड़क कोसी और भूतही पीड़ित दर्जनों गांवों को मुख्य सड़क एन एच 57 और रेलवे हाल्ट परसा बसुआरी को जोड़ती है आम लोगो का कहना है की चार पांच साल से इस सड़क का हाल बेहाल है. बिना कार्य और बिना निविदा का यह बोर्ड लगाने को लेकर बताते है कि प्रतिनिधि और विभाग की मिली भगत से बिना निर्माण वर्ष तिथि भी नही दिया है. कार्य एजेंसी ग्रामीण कार्य विभाग फुलपरास लिखा कर लोगो को भ्रमित किया है. इस सड़क का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा वर्ष 12 में सेवा यात्रा के दौरान किया गया था. ग्रामीण कार्य विभाग फुलपरास के कार्यपालक अभियंता ने बताया है कि 5 वर्ष में इस सड़क का कोई निविदा नहीं निकला है. अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि इस सड़क की नवीकरण और दो लाइन बनाने के लिए ग्रामीण कार्य विभाग को पत्र लिखा गया है. जल्द ही सड़क निर्माण विभाग के द्वारा किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें