Loading election data...

विद्यालय का भवन क्षतिग्रस्त रहने से शैक्षणिक कार्य में हो रही परेशानी

प्रखंड क्षेत्र के नया प्राथमिक विद्यालय सोहास के भवन, कार्यालय एवं किचेन का छत क्षतिग्रस्त होने के कारण विद्यालयों में शिक्षण कार्य, कार्यालय कार्य एवं एमडीएम योजना में काफी परेशानी हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 10:01 PM

बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के नया प्राथमिक विद्यालय सोहास के भवन, कार्यालय एवं किचेन का छत क्षतिग्रस्त होने के कारण विद्यालयों में शिक्षण कार्य, कार्यालय कार्य एवं एमडीएम योजना में काफी परेशानी हो रही है. छत क्षतिग्रस्त होने से बरसात के दिनों में पूरे दिन भवन के अंदर पानी गिरता रहता है. जिसे पठन-पाठन सहित अन्य कार्य में कठिनाई होती है. वहीं वर्षा का पानी रिसते रहने के कारण भवन का छत कभी भी टूट कर गिर सकता है. पढ़ाई के समय भय का माहौल बना रहता है. वही चहारदीवारी बनाने के क्रम में शौचालय क्षतिग्रस्त कर दिया गया. विद्यालय के मैदान में वर्षा के कारण जलजमाव की स्थिति के कारण बच्चे स्कूल सही से नहीं आ रहे हैं. विद्यालय के मुख्य द्वार पर गेट नहीं होने के कारण आए दिन असामाजिक तत्वों के लोगों द्वारा उपद्रव किया जा रहा हैं. विद्यालय प्रधान सुनीता कुमारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर समस्या दूर करने का आग्रह किया. लेकिन कई माह बीत जाने के बाद विद्यालय की समस्या जस की तस बनी हुई है. बीइओ विमला कुमारी ने बताया कि समस्या निदान को लेकर उच्च अधिकारी को पत्र दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version