Loading election data...

नेटवर्क कमजोर करने से आयुष्मान कार्ड बनाने में हो रही परेशानी

प्रखंड क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनाने की गति काफी धीमा है. चार दिनों में सिर्फ 2026 लोगों का ही कार्ड बनाया जा सका है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 8:58 PM

बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनाने की गति काफी धीमा है. चार दिनों में सिर्फ 2026 लोगों का ही कार्ड बनाया जा सका है. नेटवर्क कमजोर रहने एवं लोगों के खेती कार्य में जुट जाने से आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य धीमा चल रहा है. आयुष्मान भारत योजना से संबंधित अधिकारी ने बताया कि योजना के माध्यम से सभी राशन कार्ड धारकों को शत प्रतिशत स्वास्थ्य बीमा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बिहार के सभी परिवार जिनके नाम राशन कार्ड से जुड़ा हुआ है उनको प्रत्येक वर्ष 5 लाख रुपए का मुक्त इलाज कराया जाना है. प्रखंड विकास पदाधिकारी बसंत कुमार सिंह ने प्रखंड प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग जीविका और पंचायती राज संस्था से जुड़े जनप्रतिनिधियों को अपेक्षाकृत सहयोग देने की अपील की है. कहा कि इन सहयोग से आयुष्मान कार्ड बनाने में काफी मदद मिलेगी. जन वितरण विक्रेता संघ के प्रदेश सचिव राम विनय ठाकुर ने बताया कि दुकान पर उपभोक्ता के नहीं आने से कार्ड बनाने में कठिनाई आ रही है. आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण से संबंधित प्रखंड स्तरीय अधिकारी, आपूर्ति विभाग से जुड़े जन वितरण प्रणाली के दुकानदार और बसुघा केंद्र के अलावा ग्रामीण स्तर पर पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से कार्ड बनाया जा रहा है. अधिक से अधिक कार्ड बनाने को लेकर प्लस टू विद्यालयों में भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version