डीआइजी ने जिला पुलिस पदाधिकारी के साथ की समीक्षा बैठक
मुहर्रम पर्व को लेकर जिला पुलिस के तैयारी को लेकर जिला के पुलिस पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय स्थित एसपी प्रकोष्ठ में शनिवार को समीक्षा बैठक की.
मधुबनी. दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक बाबूराम ने जिला के विधि व्यवस्था व मुहर्रम पर्व को लेकर जिला पुलिस के तैयारी को लेकर जिला के पुलिस पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय स्थित एसपी प्रकोष्ठ में शनिवार को समीक्षा बैठक की. इस दौरान उपस्थित पुलिस पदाधिकारी से उसके क्षेत्र की विधि व्यवस्था की जानकारी ली. साथ ही कई निर्देश दिया. वहीं सभी थानों की साफ सफाई, मुहर्रम को लेकर तैयारी को लेकर कई दिशा निर्देश दिया. साथ ही विभिन्न अखाड़ा के प्रतिनिधियों के साथ की गई शांति समिति की बैठक के संबंध में भी जानकारी ली. वहीं पुलिस मुख्यालय स्तर से थाना के कार्यो में सुधार के लिए जारी किये गये निर्देश को पालन करने को कहा. वहीं नया कानून के तहत ही सभी कार्य करने का निर्देश दिया. साथ ही बॉर्डर से लगे थानों को अधिक सतर्क रहने का निर्देश दिया.इससे पहले डीआईजी के आने को लेकर समाहरणालय परिसर में भव्य तैयारी की गई थी. समाहरणालय पहुचते ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद जिला से आए डीएसपी, सहित अन्य जिला पुलिस पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक करने लगे. वहीं इस दौरान एसपी सुशील कुमार साथ थे. वहीं बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है