डिप्लोमा पाठ्यक्रम की सैद्धांतिक परीक्षा 2 से 10 जुलाई तक

राज्य प्रावैधिक शिक्षा पर्षद बिहार द्वारा आयोजित डिप्लोमा पाठ्यक्रम के सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा के सफल संचालन का निर्देश डीएम ने दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2024 10:36 PM

मधुबनी. राज्य प्रावैधिक शिक्षा पर्षद बिहार द्वारा आयोजित डिप्लोमा पाठ्यक्रम के सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा के सफल संचालन एवं विधि व्यवस्था संधारण के लिए डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने परीक्षा केंद्रों पर सशस्त्र बल के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने के लिए झंझारपुर के एसडीओ व डीएसपी को निर्देश दिया है. झंझारपुर के दोनों वरीय पदाधिकारी को लिखे पत्र में डीएम ने कहा है कि आगामी 2 से 10 जुलाई तक गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज झंझारपुर में डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा के सफल संचालन के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का अनुरोध किया गया है. परीक्षा केंद्र पर जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अपने मूल कार्य के साथ ही संयुक्त केन्द्राधीक्षक के रूप में भी कार्य करेंगे. डीएएम ने सचिव राज्य प्रावैधिकी शिक्षा पार्षद बिहार से मिले पत्र व उच्च न्यायालय पटना के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कर अनुमंडल क्षेत्र के परीक्षा केंद्र पर शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version