बाइक चालकों को डायरेक्टर ने दिया 50 हेलमेट
यातायात डीएसपी सुजीत कुमार द्वारा शनिवार को सकरी में यातायात नियमों का अनुपालन कराने के लिए सघन जांच अभियान चलाया गया.
मधुबनी. यातायात डीएसपी सुजीत कुमार द्वारा शनिवार को सकरी में यातायात नियमों का अनुपालन कराने के लिए सघन जांच अभियान चलाया गया. इसके तहत बिना हेलमेट के बाइक चालक का चालान भी काटा गया. इस अभियान के दौरान रामशिला हेल्थ केयर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डाॅ फैजुल हसन ने बिना हेलमेट बाइक चलने वाले 50 से अधिक लोगों को हेलमेट प्रदान किया. डा. हसन ने कहा कि आजकल बाइक चालक अपनी जान की परवाह किए बिना हेलमेट के बाइक ड्राइव करते हैं. जो न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन है बल्कि समाज पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ता है. बिना हेलमेट के बाइक चलाने के कारण होने वाली घटना में संबंधित वाहन चालक की भी मौत हो जाती है. जबकि हेलमेट पहनने से यात्रा सुखद व सुरक्षित रहता है. वहीं किसी तरह की घटना होने पर हेड इंज्यूरी नहीं होती है. इससे ट्रामा केस में भी कमी आती है. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों का मुख्य उद्देश्य आमलोगों को हर तरह से जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में मेरा यह एक छोटा सा प्रयास है. उन्होंने बाइक चालकों से यातायात नियमों का अनुपालन कर बिना हेलमेट के यात्रा नहीं करने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है