Madhubani News. पंसस की बैठक में विकास कार्यो पर हुई चर्चा
कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की सामान्य बैठक हुई. जिसमें प्रमुख पूनम देवी, सभी पंचायत समिति सदस्य, सभी मुखिया एवं प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित हुए.
Madhubani News. जयनगर. कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की सामान्य बैठक हुई. जिसमें प्रमुख पूनम देवी, सभी पंचायत समिति सदस्य, सभी मुखिया एवं प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित हुए. बैठक में पंचायत में कई योजना से संबंधित अपना अपना ज्ञापन दिया. उसके बाद मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष रास बिहारी यादव, दुल्लीपट्टी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बीरेंद्र यादव, बरही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जामुन चौधरी द्वारा बताया गया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के लापरवाही के कारण किसी भी विद्यालय में सही तरीके से पठन पाठन नहीं कराया जा रहा है. जनप्रतिनिधियों ने बताया कि अंचल कार्यालय के कर्मी द्वारा दाखिल खारिज के नाम पर रकम नहीं देने पर किसी न किसी कारण आवेदन को अस्वीकृत कर दिया जाता है. बरही पंचायत के पंचायत समिति द्वारा बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र को सही तरीके से नहीं चलाया जाता है. पड़वा बेलही के मुखिया ने बताया कि शौचालय निर्माण उपरांत जब भुगतान हेतु जो भी आवेदन दिया जाता है, जिसे शीघ्र भुगतान कराने हेतु मांग किया. सेलरा के मुखिया द्वारा बताया गया कि पेंशन योजना का हर एक लाभुक को लाभ दिलाने हेतु मांग किया गया. देवधा उत्तरी पंचायत के मुखिया द्वारा बताया गया कि पंचायत के पंचायत भवन पर पंचायत स्तरीय सभी कर्मी पंचायत में उपस्थित होकर पंचायत के सभी कार्यों के ससमय निष्पादित कराने के लिए मांग किया. जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने हेतु आरटीपीएस काउंटर के माध्यम से आवेदन जमा होने के उपरांत निर्गत कराने हेतु मांग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है