24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने तटबंध निर्माण व जल निकासी की समस्या पर की चर्चा

जल निकासी की समस्या के समाधान को लेकर मंगलवार को सरौती में प्रबुद्ध लोगों की बैठक सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद कामत की अध्यक्षता में हुई.

घोघरडीहा. प्रखंड के किशनीपट्टी से भेजा जमालपुर तक तटबंध निर्माण एवं जल निकासी की समस्या के समाधान को लेकर मंगलवार को सरौती में प्रबुद्ध लोगों की बैठक सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद कामत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में लोगों ने समस्या के समाधान के लिए व्यापक विचार विमर्श कर विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की. इस दौरान समाजसेवी कमल भंडारी ने कहा कि वर्ष 1952 से अधूरे इस तटबंध निर्माण कार्य को पूरा करने और बिहुल नदी से आने वाली पानी की समस्याओं के लिए क्षेत्र वासियों को आवाज बुलंद करनी चाहिए. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकार व विभाग इस समस्या के हल के लिए सीघ्र पहल नहीं करती है तो बसुआरी, अलोला, मैनही, हटनी, नौआबाखर, सहोरवा, शत्रुपट्टी, हररी, पंचमनिया, धावघाट, अमही आदि गांवों के लोग जनआंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे. बैठक में राजेन्द्र प्रसाद कामत, भुतही कोसी विकास संगठन के संयोजक कमल भंडारी, फकीरा पंडित, वार्ड सदस्य कमलेश चौधरी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें