पूर्णिमा मेला तैयारी को ले पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने की बैठक
प्रखंड क्षेत्र के पिपराघाट स्थित कमला बलान एवं सोनी नदी के त्रिवेणी संगम तट पर लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेला को लेकर पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोगों के साथ बैठक हुई.
बाबूबरही . प्रखंड क्षेत्र के पिपराघाट स्थित कमला बलान एवं सोनी नदी के त्रिवेणी संगम तट पर लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेला को लेकर पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोगों के साथ बैठक हुई. अध्यक्षता सदर एसडीओ अश्विनी कुमार एवं एसडीपीओ 2 मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से की. मौके पर एसडीओ ने कहा कि पिपराघाट मेला को राजकीय मेला का दर्जा प्राप्त करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में हैं. इसको लेकर जिला से रिपोर्ट भेज दी गई है. समिति सदस्यों ने बताया कि 14 नवंबर को उद्घाटन के साथ 5 दिवसीय मेले का आगाज होगा. जबकि 15 नवंबर को त्रिवेणी संगम में लाखों श्रद्धालु डूबकियां लगाएंगे. बताया गया कि मेला में पेयजल की उपलब्धता, शौचालय की व्यवस्था, चेंजिंग रूम, सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन कैमरा, वॉकी-टॉकी, मेडिकल शिविर, अलाव की व्यवस्था आदि पर विस्तृत चर्चा करते हुये समुचित प्रबंधन का निर्णय लिया गया. एसडीओ एवं एसडीपीओ ने कहा कि एसडीआरएफ की टीम तैनात रहेगी. दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, महिला पदाधिकारी, पुलिस बल व महिला पुलिस की व्यवस्था रहेगी. कार्तिक पूर्णिमा मेला क्षेत्र को चार जोन एवं 26 सेक्टर में बांटा गया है. बैठक में बीडीओ राधा रमण मुरारी, एसएचओ चंद्रमणि, सीओ, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसएस मेहता, बीएचएम रंजीत कुमार, प्रमुख रंजीता प्रभा, जिला पार्षद जय किशोर यादव, रंधीर खन्ना, पम्मू यादव, सुनील मंडल, जहांगीर अली, राजाराम मंडल, मो अजीम मंसूरी, राम एकबाल, लक्ष्मी पासवान, जीवछ साह, देवचंद यादव, सुशील यादव सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है