सम्मेलन में कुशवाहा महासभा ने संगठन की मजबूती पर की चर्चा
प्रखंड के सिकटीयाही पंचायत रविवार को प्रखंड स्तरीय कुशवाहा महासभा का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित हुआ.
खुटौना. प्रखंड के सिकटीयाही पंचायत रविवार को प्रखंड स्तरीय कुशवाहा महासभा का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित हुआ. सम्मेलन में जिला के विभिन्न प्रखंडों से कुशवाहा समाज से जुड़े लोग शामिल हुए. सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व जिला परिषद सदस्य अरविंद कुमार महतो ने की. मंच संचालन कृष्णदेव सिंह ने किया. सम्मेलन में पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार सिंह भी मौजूद थे. सम्मेलन में संगठन की मजबूती, कुशवाहा समाज के उत्थान एवं प्रखंड के संगठन चुनाव पर विशेष रूप से चर्चा की गई. संगठन के सचिव कल्पना सिंह, कृष्णदेव महतो, डा. विश्वनाथ कुशवाहा ने कुशवाहा समाज के दयनीय हालत पर चर्चा की. कहा कि इस समाज को और अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है. जिसके लिए शिक्षा जरूरी है. लोगों में जब शिक्षा का विकास होगा तो स्वत उनके जीवन में विकास हो जाएगा. सम्मेलन में प्रखंड के अठारह पंचायतों के लिए कुशवाहा समाज के संगठन का चुनाव भी हुआ. जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव कोषाध्यक्ष एवं सदस्यों का चुनाव कुछ का सर्वसम्मति से एवं कुछ का मतदान कराकर चुनाव कराया गया. सम्मेलन में रामाशीष सिंह, डॉ. विजय कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, सत्यनारायण सिंह, मोहन प्रसाद, राम परीक्षण सिंह, महेन्द्र महतो, सुकदेव सिंह, शंकर महतो, देव कृष्ण सिंह, भूवनेश्वर प्रसाद सिंह, धनुषधारी महतो, शंभु प्रसाद सिंह, अमोद कुमार सिंह, रामदेव सिंह, विनोद कुमार सिंह, डॉ. शिवाजी सिंह एवं सम्मत सिंह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है