लंबित मामलों का तेजी से करें निबटारा

डीएसपी कार्यालय प्रकोष्ठ में गुरुवार को अनुमंडल के सभी नौ थानाध्यक्षों की एसडीपीओ दिवेश की अध्यक्षता में मासिक अपराध समीक्षा बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 11:46 PM

बेनीपट्टी. डीएसपी कार्यालय प्रकोष्ठ में गुरुवार को अनुमंडल के सभी नौ थानाध्यक्षों की एसडीपीओ दिवेश की अध्यक्षता में मासिक अपराध समीक्षा बैठक हुई. आगामी 20 मई को मधुबनी लोकसभा चुनाव को स्वच्छ, भयमुक्त व शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने, विधि व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने, आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन कराने और लंबित मामलों के निबटारे में तेजी लाने समेत कई अहम दिशा निर्देश दिये गये. बैठक में एसडीपीओ ने लंबित कांडों एवं जांच के लिए वरीय पदाधिकारी से प्राप्त लंबित प्रतिवेदन की समीक्षा की. बीते अप्रैल माह में निष्पादित होने वाले कांडों के सुस्पष्ट विवरण का भी अवलोकन किया. अपने कार्यालय से जांच के लिये भेजे गये मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, मानवाधिकार, बाल, महिला आयोग, सूचना का अधिकार अधिनियम, लोक शिकायत, तारांकित प्रश्न व सिडब्लूजेसी से संबंधित आवेदनों की जांच रिपोर्ट थानाध्यक्षों को देने को निर्देशित किया. एसडीपीओ ने कहा कि प्रतिवेदित कांडों की तुलना में ढाई गुणा कांडों का निष्पादन एवं आवेदन पत्रों का निष्पादन नहीं करने वाले थानाध्यक्षों को चिन्हित कर अनुशासनिक कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन वरीय पदाधिकारी को भेज दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्णतया चौकस व सजग रहते हुए शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने का काम करें. मौके पर सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा, थानाध्यक्ष गौतम कुमार, थानाध्यक्ष नेहा निधि, थानाध्यक्ष पंकज कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, इंस्पेक्टर अविनाश कुमार, थानाध्यक्ष विकास कुमार, थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार, थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी, हरलाखी थानाध्यक्ष, रंजीत सिंह कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version