3750 परिवारों के बीच डस्टबिन का वितरण

प्रखंड क्षेत्र के सदुल्लाहपुर पंचायत में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य का शुभारंभ किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 10:27 PM

बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के सदुल्लाहपुर पंचायत में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य का शुभारंभ किया गया. उद्घाटन पंचायत के मुखिया अविनाश पासवान, पंचायत समिति सदस्य मुन्ना यादव एवं सरपंच गोविंद कुमार ने संयुक्त रूप से की. मौके पर ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उद्घाटन के बाद 3750 परिवारों के बीच सूखा एवं गीला कचरा रखने के लिए डस्टबिन का वितरण किया गया. मुखिया अविनाश पासवान ने कहा कि पंचायत को साफ सूथरा रखने के लिए जनता का सहयोग आवश्यक है. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आप सभी लोग अपने-अपने घरों का कचरा स्वच्छता कर्मी को उपलब्ध करायें. साथ ही इसके बदले 30 रुपये महीने का अंशदान भी आवश्यक रूप से जमा करें. मौके पर शिव शंकर ठाकुर, सुबोध ठाकुर, दिलीप ठाकुर, राकेश दास, पंचायत सचिव जतिन कुमार भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version