छात्र-छात्राओं के बीच एफएलएन किट का वितरण
प्रखंड के धरावती प्लस टू उच्च विद्यालय में मंगलवार को एफएलएन किट का वितरण किया गया.
लखनौर . प्रखंड के धरावती प्लस टू उच्च विद्यालय में मंगलवार को एफएलएन किट का वितरण किया गया. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से नवमी से 12 वीं कक्षा तक के बच्चों को किट दिया गया. मुख्य अतिथि भूमि दाता परिवार के सदस्य विजय कुमार झा उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार लगातार शिक्षा में सुधार के लिए प्रयास कर रही है. आने वाले समय में शिक्षा के नये आयाम बिहार की नई पहचान बनेगा. इसके लिए सभी बच्चों को पूरी लगन के साथ पढ़ाई करने का संदेश दिया. शिक्षा के प्रसार के लिये किए जा रहे उपाय से अभिभावकों में खुशी है. किट मिलने के बाद अंजली कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, बेबी कुमारी, श्वेता कुमारी, मनीषा कुमारी, आदित्य नारायण सिंह, दुर्गेश कुमार, गुड्डू कुमार सहित दर्जनों बच्चे शामिल थे. प्रधानाध्यापक मो. अली ने सभी बच्चों को नियमित स्कूल आने का संदेश दिया. अवसर पर विद्यालय के शिक्षक जितेंद्र प्रसाद, डॉ. सुनील कुमार, रामकृष्ण रमण, अजय कुमार, मो. जान, राज कुमार झा, गौरी शंकर महतों, रेखा कुमारी, भारती कुमारी, मीनाक्षी, गीता कुमारी, तुबा नाज सहित अन्य शिक्षक व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है