विश्व पर्यावरण दिवस पर चार हजार पौधा का वितरण

विश्व पर्यावरण दिवस पर घोघरडीहा प्रखंड स्वराज्य विकास संघ जगतपुर संस्था मुख्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य संवर्द्धन एवं आजीविका प्रोत्साहन के लिए प्रगतिशील कृषक एवं हितभागियों का कार्यशाला आयोजित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 9:43 PM

झंझारपुर. विश्व पर्यावरण दिवस पर घोघरडीहा प्रखंड स्वराज्य विकास संघ जगतपुर संस्था मुख्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य संवर्द्धन एवं आजीविका प्रोत्साहन के लिए प्रगतिशील कृषक एवं हितभागियों का कार्यशाला आयोजित किया गया. कार्यक्रम में संस्था के रमेश कुमार सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य संवर्द्धन और आजीविका प्रोत्साहन के लिए कुल 40,500 पौधों का वितरण किया गया है. उन्होंने बताया कि सभी किसानों ने इन पौधों का बहुत अच्छे से संरक्षण किया और पर्यावरण को सुरक्षित रखने एवं जैव विविधता को बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. वरीय वैज्ञानिक डॉ. एसके गंगवार और राहुल सिंह राजपूत उपस्थित थे. डॉ. एसके गंगवार ने किसानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में तकनीकी सहयोग की बहुत आवश्यकता है. बासुदेब दास ने सभी प्रगतिशील किसानों की उपलब्धियों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से दर्शाया. कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी किसान और हितभागी उत्साहित दिखे. संस्था के संस्थापक तपेश्वर सिंह, पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिंह, संघ के मंत्री बासुदेव मंडल, रेणु देवी, पुष्पा कुमारी, शैलेन्द्र कुमार कर्ण, उमेश कुमार, अनिकेत नारायण, बिमल कुमार, मुन्नी देवी, त्रिवेणी सिंह, प्रियरंजन भिन्द्वर, रबिन्द्र कुमार, मनोज कुमार, सुरेन्द्र सिंह, पवन कुमार कर्ण ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version