सक्षमता पास नियोजित शिक्षकों का मूल प्रवेश पत्र का होगा वितरण
बीआरसी भवन के सभागार में 24 जुलाई से नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों का मूल प्रवेश पत्र वितरण किया जाएगा.
बिस्फी. बीआरसी भवन के सभागार में 24 जुलाई से नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों का मूल प्रवेश पत्र वितरण किया जाएगा. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विमला कुमारी व महेश पासवान ने कहा कि अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग बिहार पटना के दिशा निर्देश के आलोक में सक्षमता परीक्षा सीटीटी 2024 उत्तीर्ण शिक्षकों का निर्धारित टाइम स्लाट किया गया है. जिले के डीआरसीसी केंद्र पर 1 अगस्त से आयोजित होगी. इसको ध्यान में रखते हुए सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों का मूल प्रवेश पत्र बीआरसी कार्यालय में वितरण किया जाएगा. सभी शिक्षकों को 24 जुलाई से बीआरसी में उपस्थित होकर अपना मूल प्रवेश पत्र कार्यालय से प्राप्त करेंगे. बीआरपी मो नुरुल्लाह अंसारी ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में सभी शिक्षकों को मूल प्रवेश पत्र प्राप्त कर ली गई है. वितरण सुनिश्चित करने को लेकर बीआरसी केंद्र पर सभी तैयारी की जा चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है