16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस्त नियंत्रण पखवाड़ा दिवस पर ओआरएस घोल का वितरण

सीएचसी के ओपीडी में बुधवार को सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. ज्योतींद्र नारायण की अध्यक्षता में दस्त नियंत्रण पखवाड़ा दिवस का आयोजन किया गया.

खजौली. सीएचसी के ओपीडी में बुधवार को सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. ज्योतींद्र नारायण की अध्यक्षता में दस्त नियंत्रण पखवाड़ा दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान बच्चों के बीच ओआरएस धोल, जिंक वितरण किया गया. सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि दस्त नियंत्रण पखवाड़ा जुलाई 23 से 22 सितंबर तक मनाया जाएगा. आशा कार्यकर्ता पोषक क्षेत्र में घर घर जाकर ओआरएस घोल एव जिंक वितरण करेगी. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन हेंड वासिंग एवं ओआरएस धोल तैयार करने के तरीके को आमजनों को जानकारी दो सत्र का आयोजन किया जाएगा. कहा कि स्वास्थ्य संस्थान में सुरक्षित पेयजल की व्यवस्था रखने एवं शौचालय साफ, सुथरा रखने हेतु निर्देशित किया गया. बाल विकास पदाधिकारी से समन्वय कर आंगनबाड़ी केंद्र पर ओआरएस धोल एवं जिंक कॉनर स्थापित हेतु प्रति केंद्रों पर दस पैकेट ओआरएस धोल के साथ प्रचार-प्रसार से संबंधित साम्रगी वितरण अस्पताल से किया जाएगा. मौके दंत चिकित्सक डा. साहिद इकवाल, आयुष चिकित्सक डा. मो. कसीम अनवर, हेल्थ मैनेजर अर्चना भट्ट, बीसीएम शंभु कुमार, जीएनएम सबनम सिन्हा, एएनएम रानी कुमारी, परिवार कल्याण परामर्शी पीकू कुमारी, बीएमई राजन प्रसाद रजत, बबलू कुमार, स्वास्थ्य कर्मी उमेंद्र कुमार, उपेंद्र यादव, यूनिसेफ बीएमसी कालीचरण झा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें