शिविर लगाकर लाभुकों के बीच राशन कार्ड का वितरण

नगर निगम क्षेत्र के सभी योग्य लाभुकों द्वारा आवेदन किये जाने के 30 दिनों के अंदर राशनकार्ड बन जायेगा. इसके लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 8:44 PM

मधुबनी. नगर निगम क्षेत्र के सभी योग्य लाभुकों द्वारा आवेदन किये जाने के 30 दिनों के अंदर राशनकार्ड बन जायेगा. इसके लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं है. ऑनलाइन आवेदन करने पर इसकी जांच प्रक्रिया पूरी कर राशनकार्ड बना दिया जायेगा. ये बातें नगर निगम विवाह भवन में राशन कार्ड वितरण के लिए आयोजित कैंप में लाभुकों के बीच कार्ड का वितरण करते हुए एसडीएम अश्विनी कुमार ने कही. उन्होंने बताया कि राशन कार्ड गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित हो रहा है. साथ ही इन परिवारों को आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है. शिविर आयोजित करने के लिए मेयर अरुण कुमार राय ने धन्यवाद देते हुए कहा कि नगर निगम क्षेत्र की जनसमस्याओं के समाधान के लिए वे प्रतिबद्ध हैं. इसके लिए सभी के साथ समन्वय स्थापित कर काम किया जा रहा है. लाभुकों को योजना से जोड़ने का मामला हो या फिर आधारभूत संरचना के विकास का निगम तेजी से काम कर रहा है. नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि यह अच्छी पहल है. अनुमंडल स्तर से काम करने की जो पहल हुई है वह सराहनीय है. डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्य किये जा रहे हैं. हर तरह से समन्वय स्थापित किया जा रहा है. कैंप में 149 लाभुकों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया गया. मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ज्ञानेश कुमार, वार्ड पार्षद मनीष कुमार सिंह, सुनील पूर्व, धर्मवीर प्रसाद सहित कई लोग थे. इस दौरान एसडीएम अश्विनी कुमार का स्वागत भी किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version