30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुहर्रम व सावन माह को ले जिला प्रशासन अलर्ट

आगामी 17-18 जुलाई को मुहर्रम एवं 22 जुलाई को सावन माह के प्रथम सोमवारी के अवसर पर सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है.

मधुबनी. आगामी 17-18 जुलाई को मुहर्रम एवं 22 जुलाई को सावन माह के प्रथम सोमवारी के अवसर पर सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है. डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को त्योहार के अवसर पर विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए पूर्वाभास प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया है. डीएम ने सभी एसडीओ व डीएसपी को लिखे पत्र में कहा है कि जुलाई माह में 17 या 18 को मोहर्रम एवं 22 जुलाई को सावन माह का प्रथम सोमवारी को अवसर पर पूजा अर्चना होनी है. श्रावणी महोत्सव 22 जुलाई से 19 अगस्त तक मनाए जाने की सूचना है. जिले के विभिन्न क्षेत्र में सावन माह की प्रत्येक सोमवारी में काफी संख्या में श्रद्धालु धार्मिक दृष्टिकोण से पवित्र नदियों व सरोवरों से जल लेकर विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं. जिले में मुख्य रूप से जयनगर के कमला नदी एवं बिस्फी प्रखंड के बलहा घाट से जल लेने वाले श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ रहती है. श्रद्धालु वहां से जल लेकर शिलानाथ शिवालय दुल्लीपट्टी, कपिलेश्वर स्थान, भैरवस्थान, नरसाम, मदनेश्वर स्थान, भवानीपुर के साथ-साथ स्थापित अन्य शिव मंदिरों में जलाभिषेक करते हैं. पूर्व के अनुभवों एवं घटनाओं के मद्देनजर बिस्फी थाना के भैरवस्थान, नरसाम, कठैला, शिबौल, रथौंस, असुरा, गढ़िया, दुर्जलिया, पोखरटोला, परसौनी, नूरचक, राघोपुर, उसराही, दमला, कलुआही के हरिपुर काजी टोला, बक्शी टोल, नरार, रहिका चौक, पोखरौनी, लोहा, कपसिया से कमला नदी बैरेज, शिलानाथ स्थान, सकरी के भवानीपुर, अंधराठाढ़ी के मदनेश्वर स्थान में विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. डीएम ने कहा है कि बिस्फी थाना एवं अंधराठाढ़ी थाना अतिसंवेदनशील क्षेत्र माना जाता है. खासकर कुछ वर्षों से ऐसा देखा जा रहा है कि श्रावण माह में भैरवा एवं नरसाम स्थित शिवालयों में जलाभिषेक के अवसर पर किसी न किसी बात को लेकर अचानक तनाव उत्पन्न हो जाती है. इसके अलावे जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कांवरिया सुल्तानगंज होते हुए देवघर में जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना के लिए जाने से काफी भीड़ जमा होने एवं आपस में विवाद होने की संभावनाओं के मद्देनजर रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर निगरानी रखने एवं क्षेत्र की स्थिति के संबंध में विशेष जानकारी लेकर कार्रवाई करने की आवश्यकता है. इसी क्रम में प्रखंड एवं अनुमंडल स्तर पर शांति समिति की बैठक किया जाना भी आवश्यक है. डीएम ने सभी एसडीओ एवं डीएसपी से 6 जुलाई से पूर्व पूर्वाभास प्रतिवेदन विहित प्रपत्र में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें