जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने झंझारपुर उपकारा का किया निरीक्षण
शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अनामिका टी ने झंझारपुर उपकारा का निरीक्षण किया है
झंझारपुर. शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अनामिका टी ने झंझारपुर उपकारा का निरीक्षण किया है. इस निरीक्षण में जिला सत्र न्यायाधीश के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार मधुबनी के सचिव तेज कुमार प्रसाद और अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार झंझारपुर के सचिव सुशांत कुमार शामिल थे. जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनामिका टी ने पुरुष एवं महिला बंदियों के वार्ड की स्थिति का अवलोकन करते हुए उनके रसोई की भी जानकारी हासिल की. उपकारा के सेल और कारा अस्पताल आदि का भी निरीक्षण करने के बाद कई निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बंदियों से रूबरू हुई तथा उनकी सारी समस्या से अवगत होकर उनके समस्याओं को देखते हुए उन्होंने पूर्ण न्याय का भरोसा दिलाया. उपकारा अधीक्षक देवाशीष कुमार सिन्हा ने बताया कि उपकारा के प्रशासन एवं कल्याण कार्यों के जायजा से संतुष्ट थी. इस निरीक्षण के दौरान उपकारा के काराधीक्षक देवाशीष कुमार सिंहा , कारा चिकित्सक डॉक्टर अमरेश कुमार, प्रभारी अधीक्षक आदित्य पांडेय, सहायक अधीक्षक राम बहादुर पांडे एवं अन्य कारा कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है