Madhubani News. जिला जज ने बंदियों से बातचीत कर जानी समस्या

जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनामिका टी शुक्रवार को उपकारा पहुंची. इनके साथ डीएलएसए के सचिव, एडीजे प्रथम झंझारपुर तथा एसडीजेएम झंझारपुर भी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 10:04 PM
an image

Madhubani News. झंझारपुर. जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनामिका टी शुक्रवार को उपकारा पहुंची. इनके साथ डीएलएसए के सचिव, एडीजे प्रथम झंझारपुर तथा एसडीजेएम झंझारपुर भी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे. निरीक्षण के क्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रत्येक कक्ष में जाकर बंदियों से भी वार्ता की. बंदियों से बेल एवं न्यायिक प्रक्रिया में परेशानी के बाबत भी पूछताछ की. निरीक्षण के क्रम में वे पाठशाला गई. रसोई घर गई. पुस्तकालय को देखा. कारा अस्पताल देखने के बाद तरुण कक्ष एवं महिला कक्ष का भी निरीक्षण किया. पाठशाला में बंदियों के लिए बना रहे भोजन का अवलोकन किया और भोजन की स्थिति पर संतोष व्यक्त किया. कारा की साफ सफाई और स्वच्छता पर डीजे संतुष्ट दिख रही थी. उन्होंने कहा कि कारा में अंदरूनी व प्राकृतिक साज सज्जा आकर्षित करती है. कारा अधीक्षक को बंदियों के भविष्य में कौशल विकास से जोड़ने का निर्देश दिया. लाइब्रेरी में पिछले निरीक्षण में पंखा नहीं लगा रहने को उन्होंने चिन्हित किया था. इस बार वहां पंखा लगा हुआ था. महिला वार्ड में बच्चों के लिए बालवाड़ी का निर्माण पर संतोष व्यक्त किया. घास से बनाए गए स्वागत का चिन्ह की भी उन्होंने सराहना की. कारा अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने जिला जज को बुके एवं गुलदस्ता देकर स्वागत किया एवं जाते समय पर्यावरण का प्रतीक एक पौधा देकर सम्मानित किया. भ्रमण एवं निरीक्षण के दौरान सहायक अधीक्षक सह कारा प्रभारी उपाधीक्षक आदित्य पांडे, चिकित्सक डॉ अमरेश कुमार एवं इकरा मूल हक सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version