विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला जज ने किया पौधरोपण
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
मधुबनी. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनामिका टी, प्रधान न्यायाधीश आर के बच्चन, एडीजे प्रथम एसएफ बारी, प्राधिकार सचिव राजेश कुमार गौरव एवं जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमरनाथ झा एवं लायर्स एशोसियन अध्यक्ष बोध कृष्ण झा ने दीप जलाकर किया. इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि पर्यावरण के सुरक्षा के लिए 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मानते हैं. लेकिन हमें प्रकृति को स्वस्थ रखने के लिए हर रोज पर्यावरण पर ध्यान देना होगा. कहा कि इसके लिए लोगों को जागरूक होना होगा. जागरूक नहीं होने पर भविष्य हमें अपने बच्चों को पेड़ का मॉडल ना दिखाना पड़े. विकास के लिए पेड़ काटने की जरूरत पड़ती है. तो एक पेड़ कटने पर हजार पेड़ लगायें. उपस्थित लोगों से एक-एक पौधा लगाने का संकल्प दिलाया. प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि प्रकृति को बचाने के लिए पेड़ आवश्यक है. प्रथम एडीजे ने पेड़ कटने के कारण ही मौसम में परिवर्तन एवं प्रदूषण के कारण ही पर्यावरण दूषित हो रहा है. सांस लेने के लिए पर्यावरण स्वच्छ होना चाहिए. इसके लिए अधिक से अधिक पौधे लगाना चाहिए. अधिवक्ता अतुल कुमार झा ने पर्यावरण से संबंधित कानून के बारे में जानकारी दी. कोर्ट परिसर में किया गया पौधरोपण पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी ने पौधरोपण कर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया. साथ ही पर्यावरण दिवस पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सभी न्यायालय कर्मी, अधिवक्ता को एक एक पेड़ भेंट कर पर्यावरण के प्रति जागरूक किया. मौके पर एडीजे द्वितीय पुनीत मालवीय, एडीजे तृतीय वेद प्रकाश मोदी, एडीजे चतुर्थ मंजूर आलम, एडीजे पांच संकाश चन्द्रा, एडीजे छह गौरव आनंद, एडीजे सात दिवेश कुमार, एडीजे आठ रश्मि प्रसाद, एडीजे नौ अंजनी कुमार गोंड, एडीजे दस मनोज कुमार, एडीजे ग्यारह मनीष कुमार, एडीजे बारह अनुप सिंह, न्यायिक दण्डाधिकारी किशोर न्याय परिषद कुमारेश, एसीजेएम प्रथम तेज कुमार प्रसाद, एसीजेएम स्वाती सुरेन्द्र, मुंसिफ प्रथम विश्वजीत सिंह, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी मो. शोयब, प्रतीक रंजन चौरसिया, मजिस्ट्रेट दिवानंद झा, नरेश कुमार, न्यायालय प्रबंधक सरफराज आलम, संतोष निषांत, सुशांत चक्रवर्ती सहित न्यायालय कर्मी व पक्षकार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है