19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशीली दवा व मादक पदार्थों दुरुपयोग पर लगाएं रोक: डीएम

नशीली दवा व मादक पदार्थ के दुरुपयोग के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के लिए जिला स्तरीय नार्को समन्वय समिति की बैठक हुई.

मधुबनी . समाहरणालय के सभागार में सोमवार को डीएम अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिले में नशीली दवा व मादक पदार्थ के दुरुपयोग के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के लिए जिला स्तरीय नार्को समन्वय समिति की बैठक हुई. डीएम ने जिले में नशीली दवाओं एवं नशीली पदार्थों के दुरुपयोग से निपटने के उद्देश्य से रणनीतियों पर उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की. उन्होंने कहा कि इस बैठक का प्राथमिक उद्देश्य अंतर्विभागीय समन्वय को मजबूत करना है. उन्होंने निर्देश दिया कि नशीली दवाओं व ड्रग्स के खतरे को रोकने के लिए प्रभावी उपायों को लागू करें. उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पंचायत राज जनप्रतिनिधियों, अनुमंडल स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों, शिक्षा ,स्वास्थ्य, कृषि, मद्द निषेध, वन विभाग से परस्पर समन्वय स्थापित कर गतिविधियों पर अंकुश लगाना सुनिश्चित करें. जिलाधिकारी ने कहा कि नशीली दवाओं व मादक पदार्थ के दुष्प्रभाव को लेकर लगातार जागरूकता अभियान भी चलायें. जिलाधिकारी इस संबंध में सहायक औषधि निरीक्षक को निर्देशित किया कि जिले के सभी दवा दुकानों, विशेष कर बॉर्डर एरिया पर चल रहे दवा दुकानों पर विशेष नजर रखें. साथ ही औचक छापेमारी भी करें. सहायक औषधि निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि दवा दुकानों की जांच संबंधी रिपोर्ट नियमित रूप से उपलब्ध कराएं. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अंतर्विभागीय समन्वय बनाकर रेड करें. बॉर्डर से जुड़े हुए प्रखंडों पर विशेष फोकस करें. सिनेमा हॉल के आसपास का क्षेत्र, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित भीड़–भाड़ वाले जगहों पर फोकस कर लगातार अभियान चलाएं. बैठक में डीडीसी दीपेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक रश्मि, डीपीआरओ परिमल कुमार, उत्पाद अधीक्षक, एसएस बी, कस्टम, उत्पाद एवं मधनिषेध, हेल्थ, शिक्षा, औषधि नियंत्रण से संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें