जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता 2 से 5 सितंबर तक
खेल विभाग बिहार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में जिले के विभिन्न खेल मैदान पर जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 2 से 5 सितंबर तक किया जाएगा.
मधुबनी. खेल विभाग बिहार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में जिले के विभिन्न खेल मैदान पर जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 2 से 5 सितंबर तक किया जाएगा. जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि उच्च विद्यालय पंडौल में एथेलेटिक्स, खो- खो, वॉलीबॉल, खेल भवन मधुबनी में कबड्डी, कुश्ती, कराटे, वूशु, उच्च विद्यालय लोहा में क्रिकेट एवं आर के कॉलेज मधुबनी के मैदान पर फुटबॉल मैच का आयोजन किया जाएगा. साथ ही सभी खिलाड़ियों का निबंधन संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य के द्वारा अग्रसारित प्रपत्र 1 सितंबर 2024 तक खेल भवन मधुबनी में जमा कराया जाना आवश्यक है. जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अधिकतम 19 वर्ष के आयु के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं. जिनके उम्र की गणना 31 दिसंबर 2024 से की जायेगी. उन्हें योग्यता प्रमाण पत्र एवं उम्र प्रमाण पत्र के साथ आधार कार्ड लगाकर 1 सितंबर तक खेल भवन सह व्यायामशाला भवन में अपना फार्म जमा करना होगा. भाग लेने वाले खिलाड़ियों में प्रथम ,द्वितीय, तृतीय आने वाले को मेडल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है