विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा मधुबनी: मंत्री

हर्षोउल्लास एवं धूमधाम से गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. मुख्य समारोह के दौरान पुलिस केंद्र में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग सह जिला के प्रभारी मंत्री लेशी सिंह ने झंडोतोलन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2024 10:45 PM

मधुबनी: हर्षोउल्लास एवं धूमधाम से गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. मुख्य समारोह के दौरान पुलिस केंद्र में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग सह जिला के प्रभारी मंत्री लेशी सिंह ने झंडोतोलन किया. लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि जिला विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है. सरकार गरीबों, वंचितों एवं अल्पसंख्यकों को उनका वाजिब हक दिलाने के लिए सदैव प्रयत्नशील है. ताकि सामाजिक न्याय के सिद्धांत का पालन हो सके.आगे. जिला में जहां विकास के अनेक संभावनाएं हैं वहीं दूसरी तरफ चुनौतियां भी कायम है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले में अब तक कुल तीन लाख पच्चीस हजार चार सौ तिरासी किसानों को लाभान्वित किया गया है. इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी लगातार बेहतर कार्य हो रहा है. उन्नत स्वास्थ्य सुविधाओं से युक्त जिला मॉडल अस्पताल का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है. बच्चों की जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए नियमित टीकाकरण का कार्य जारी है. आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले में अब तक कुल 13.62 लाभार्थियों को आच्छादित किया जा चुका है. शिक्षा के क्षेत्र में मधुबनी जिला की विकास गति तेजी पकड़ रही है. विद्यालयों में गत वित्तीय वर्ष में किशोरी स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री बालक पोशाक योजना, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री साइकिल योजना की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे छात्र छात्राओं के बैंक खातों में भेजी जाती है. सात निश्चय योजना के तहत् आर्थिक हल, युवाओं को बल के अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में अब तक एक अरब नब्बे करोड़ चार लाख आठ हजार आठ सौ सतासी रुपए का वितरण किया का चुका है. परेड का किया निरीक्षण झंडोत्तोलन से पहले मंत्री लेशी सिंह ने डीएम अरविंद कुमार वर्मा, एसपी सुशील कुमार के साथ परेड का निरीक्षण किया. जिसमें परेड कमांडर सार्जेंट नीतीश कुमार थे. निरीक्षण टुकड़ी में एसएसबी, सशस्त्र बल पुरुष, डीएपी, सशस्त्र बल महिला डीएपी, गृहरक्षक, एनसीसी और सीनियर स्काउट गाइड के दल शामिल थे. महादलित टोला में फहराया राष्ट्रीय ध्वज रहिका प्रखंड के सौराठ ग्राम स्थित रविदास टोला में प्रभारी मंत्री लेशी सिंह झंडोतोलन कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची. टोला बुजुर्ग अशर्फी राम झंडोतोलन किया. वहां बुजुर्गों के बीच चश्मा का वितरण किया. अवसर पर डीएम अरविन्द कुमार वर्मा, एसपी सुशील कुमार, जीप अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव डीडीसी दीपेश कुमार, अपर समाहर्ता शैलेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ. नरेश कुमार भीमसारिया, एसडीओ सदर अश्विनी कुमार, अपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार, प्रशिक्षु जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अमन कुमार आकाश सहित कई वरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षक डॉ. अभिषेक कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version