मधुबनी. जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन (एमडीटीटीए) की ओर से आज से खेल भवन में दो दिवसीय जिला चैंपियनशिप का आयोजन हुआ. जिला सचिव संतोष झा ने बताया कि इस दो दिवसीय चैंपियनशिप का उद्घाटन भाजपा विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर ने किया. टूर्नामेंट में सभी आयु वर्ग के लगभग 30 खिलाड़ी भाग लेंगे. इस टूर्नामेंट में सिंगल्स और डबल मैच खेले जाएंगे. एमडीटीटीए सदस्य कुमार रवि, ज्योति रमण झा, सत्येंद्र पासवान, नवीन मुरारका, अमर, अजीत मिश्रा, संदीप मंडल, अरविंद कुशवाहा, सुनील ठाकुर ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी. संतोष झा ने कहा कि खिलाड़ियों में इस टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साह है. श्री झा ने बताया कि इस टूर्नामेंट के विजेता को आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है