Madhubani News. अति खतरनाक घाटों पर होगी गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति

नगर निगम तालाब, गंगासागर काली मंदिर तालाब व मुरली मनोहर तालाब पर गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति होगी. इसके लिए नगर प्रबंधक को सदर एसडीएम व अन्य पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 10:42 PM
an image

Madhubani News. मधुबनी. नगर निगम तालाब, गंगासागर काली मंदिर तालाब व मुरली मनोहर तालाब पर गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति होगी. इसके लिए नगर प्रबंधक को सदर एसडीएम व अन्य पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावे अन्य तालाबों में पानी के लेवल को देखते हुए निर्णय लिया जायेगा. साथ ही मुरली मनोहर तालाब, सूड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय तालाब, पुलिस लाइन तालाब, गंगासागर तालाब व महासेठी तालाब पर वाच टावर से निगरानी की जाएगी. शनिवार को शहर के खतरनाक तालाबों के निरीक्षण के लिए किये जा रहे उपायों पर विमर्श के बाद निरीक्षण कर मेयर अरुण राय, नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि समय से पूर्व जो भी कार्ययोजना बनायी गयी है उसे पूरा किया जायेगा. मेयर अरुण राय ने छठ पूजा समिति के पदाधिकारी व सदस्यों से तैयारी में किसी तरह की चूक नहीं हो, इसके लिए हर संभव उपाए करने का आग्रह किया. निरीक्षण दल महादेव तालाब पर हुए कार्यो को देखा और यह निर्णय लिया गया कि निकाले गये कचरा व गंदगी का त्वरित निस्तारण किया जायेगा. मौके पर नगर प्रबंधक राजमणि कुमार, टाउन प्लानर अदनान अहमद, स्वच्छता पदाधिकारी अमिताभ गुंजन, प्रभात सिंह, बबलू सिंह, कैलाश साह, विभूति नाथ झा भी थे. समय पर करें काम पूरा नगर निगम के मेयर अरुण राय ने पहुंच पथ का निर्माण समय से पूरा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्य पथ से घाट पर पहुंचने के लिए मिट्टी व सूर्खी डालकर तत्काल मोटरेबुल बना दिया जाए. तालाब व घाट के पहुंच पथ पर फैली गंदगी को दीपावली से पहले साफ कराने का आदेश दिया. तालाब व पहुंच पथ पर चूना व ब्लीचिंग डालने का निर्देश एजेंसी को दी गयी. दीपावली के बाद विशेष अभियान निरीक्षण के दौरान छठ पूजा समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने जानकारी दी है कि दीपावली के बाद विशेष अभियान चलाने की जरूरत हर साल होती है. इस लिए इस साल भी तालाब में डाले गये पूजा अपशिष्ट सामानों को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा. नगर आयुक्त ने कहा है कि पर्याप्त मात्रा में चूना व ब्लीचिंग का स्टॉक है. घाट पर होगी पेयजल की व्यवस्था निरीक्षण के दौरान हर तालाब पर पेयजल की उपलब्धता को लेकर छठ पूजा समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों से विमर्श किया गया. मेयर ने पेयजल की व्यवस्था का निर्देश देते हुए कहा कि पेयजल आवश्यकता का आकलन कर नगर निगम के टैंकर सहित पीएचईडी विभाग के टैंकर की सेवा प्राप्त कर जलापूर्ति सुनिश्चित करने का आदेश दिया. रोशनी, कार्यालय की व्यवस्था व साउंड से दिये जाने वाले गाइडलाइन के संबंध में हो रही पहल की जानकारी ली गयी. गंगासागर काली मंदिर तालाब पोखर के पश्चिमी भाग पर मिथिला भवन के तरफ बिजली विभाग द्वारा लगाये गये पोल पर ईईएसएल कंपनी एलईडी बल्ब 30 नवंबर तक लगाने का निर्णय लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version