खनुआ नदी में पुल धंसने के बाद बनाया जा रहा डायवर्सन

पथ निर्माण विभाग की टीम ने तत्काल क्षतिग्रस्त पुल के दोनों ओर बांस बल्ले से बैरिकेडिंग कर बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दिया है. पुल के पूर्वी भाग में नीचे डायवर्सन बनवाने का कार्य शुरू कर दिया था.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 9:58 PM

बेनीपट्टी. प्रखंड के त्योथ पंचायत स्थित तिसियाही खनुआटोल के पास हरलाखी प्रखंड के बौरहर से अनुमंडल मुख्यालय बेनीपट्टी जाने वाली मुख्य सड़क में खनुआ नदी पर बने पुल का पूर्वी हिस्सा धंसने के बाद शनिवार की सुबह पथ निर्माण विभाग की टीम ने तत्काल क्षतिग्रस्त पुल के दोनों ओर बांस बल्ले से बैरिकेडिंग कर बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दिया है. पुल के पूर्वी भाग में नीचे डायवर्सन बनवाने का कार्य शुरू कर दिया था. साथ ही लाल फीता की चेतावनी पट्टी भी लगा दी गई थी. जेसीबी से खनुआ नदी के बीचोबीच पानी में ही डायवर्सन बनाये जाने की कवायद शनिवार की शाम में शुरू की गई है. फिलहाल रविवार की दोपहर तक डायवर्सन बनाने के कार्य को पूरा करने के बजाय बांस बल्ला से लगाये गये बैरिकेडिंग को हटाकर लोहे से स्थायी तौर पर बैरिकेडिंग किये जाने की प्रक्रिया जारी थी. इस संबंध में ग्रामीण आरके निराला, संजीत कुमार निराला, रौशन कुमार महतो, अशोक महतो, वार्ड पंच मंजु देवी, जगन्नाथ महतो, सीताराम महतो, राम बहादुर महतो, भुवनेश्वर मेहता, वार्ड सदस्य मरणी देवी व राजकुमार महतो सहित अन्य ने बताया कि वर्ष 2014 में चालू हुए इस पुल के महज दस वर्ष में ही क्षतिग्रस्त होने से कई सवाल उठने शुरू हो गया हैं. नदी में पानी में डायवर्सन बनाने के बाद भी बस और ट्रक जैसे भारी वाहनों के आवागमन करने पर डायवर्सन धंसने का खतरा बना रहेगा. पूर्वी भाग के क्रेक हुए स्लैब बीम के ऊपर में बने रेलिंग भी क्षतिग्रस्त हो गया है. हालांकि क्षतिग्रस्त पुल के चेतावनी पट्टी के बगल से भी पांव पैदल आवाजाही कर रहे लोगों और बाइक सवार के लिये भी खतरे की सभांवना है. जिससे करीब दो से ढाई लाख की आबादी प्रभावित होती नजर आ रही है. लिहाजा संबंधित विभाग युद्धस्तर पर तत्काल डायवर्सन बनाकर यातायात सुचारू करने की प्रक्रिया में जुटी हुई है. बेनीपट्टी थाना के चौकीदार सोनफी पासवान की वहां प्रतिनियुक्ति कर दी है. पीडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता कुमार अभिषेक ने बताया कि सतर्कता के तौर पर फिलहाल बेनीपट्टी बौरहर व तिसियाही में पुल का गर्डर क्षतिग्रस्त होने का सूचनापट्ट लगाकर शीघ्र डायवर्सन बनवाकर तत्काल यातायात चालू करने का प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version