बिरदीपुर में डायवर्सन डूबने से बच्चों का पठन-पाठन ठप
प्रखंड के करहारा पंचायत के बिरदीपुर में अधवारा समूह की नदियों का पानी फैल जाने से निर्माणाधीन पुल के निकट बना डायवर्सन डूब गया है.
बेनीपट्टी. प्रखंड के करहारा पंचायत के बिरदीपुर में अधवारा समूह की नदियों का पानी फैल जाने से निर्माणाधीन पुल के निकट बना डायवर्सन डूब गया है. बताया जा रहा है कि डायवर्सन के ऊपर से करीब 7 से 8 फुट पानी का बहाव हो रहा है. जिसके कारण न केवल आवागमन ठप हो गया है, बल्कि छोटे-छोटे बच्चों का पठन पाठन भी पूरी तरह ठप हो चुका है. बताते चलें कि बिरदीपुर अल्पसंख्यक समुदाय की बहुलता वाली बस्ती है. जहां डायवर्सन के दूसरे छोड़ पर स्थित प्राथमिक विद्यालय और मदरसा संचालित है. डायवर्सन डूब जाने से बच्चे विद्यालय नहीं पहुंच पा रहे हैं. ग्रामीण मो. रुमेस, वार्ड सदस्य नेमत खातून, मो. अब्दुल समद, मो. नाजिम, हाजी मो. मुमताज उर्फ दुलारे, मो. मेराज अहमद व मो. इसराफिल सहित अन्य लोगों ने कहा कि निर्माणाधीन पुल के पास वर्षों पूर्व बना एक जर्जर पुलिया था जो बिरदीपुर गांव के लोग उस पुलिये से आवाजाही कर करहारा, सोहरौल, बसैठ, सिमरकोन, मधवापुर प्रखंड के त्रिमुहान, विशनपुर, बेनीपट्टी, सोइली आदि गांव पहुंचते थे. जो बाढ़ की चपेट में क्षतिग्रस्त हो गया है. ग्रामीणों की मांग पर उस पुलिया को तोड़कर पुल का निर्माण कराया जा रहा है. तत्काल आवागमन बहाल रखने के लिये निर्माणधीन पुल के बगल से डायवर्सन बना दिया गया था. करीब एक सप्ताह पहले अधवारा समूह की नदियों के पानी फैल जाने के कारण डायवर्सन डूब गया है. एक सप्ताह से लोग अंचल प्रशासन को नाव उपलब्ध कराने को विनती कर रहे हैं.पूर्व मुखिया भोगेंद्र मंडल ने कहा कि बिरदीपुर की स्थिति बहुत ही चिंताजनक है. नाव परिचालन की गुहार ग्रामीण लगा रहे हैं. करहारा पंचायत की मुखिया मंजू देवी ने बताया कि लिखकर अंचल प्रशासन से बिरदीपुर डायवर्सन के पास नाव उपलब्ध कराने की मांग कर चुके हैं. बावजूद बिरदीपुर के करीब एक से डेढ़ हजार की आबादी को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है