बकरीद व लोकसभा चुनाव परिणाम को ले डीजे पर रहेगा प्रतिबंध

बकरीद पर्व एवं लोकसभा चुनाव परिणाम आने पर प्रखंड में शांति व्यवस्था को लेकर थाना परिसर में बीडीओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 9:57 PM

बिस्फी. बकरीद पर्व एवं लोकसभा चुनाव परिणाम आने पर प्रखंड में शांति व्यवस्था को लेकर थाना परिसर में बीडीओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक का संचालन थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने किया. बैठक में बीडीओ ने कहा कि 4 जून को लोकसभा चुनाव का परिणाम के बाद पूरे क्षेत्र में शांति व्यवस्था को बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है. ऐसा कोई भी काम ना करें जिसे किसी के जात, धर्म एवं सम्मान और प्रतिष्ठा का हनन हो. सांप्रदायिक एवं धार्मिक भावना को चोट नहीं पहुंचे. चुनाव परिणाम जनता का निर्णय है. इसे हम सभी को स्वीकार कर आगे बढ़ना चाहिए. चुनाव परिणाम के बाद किसी प्रकार का जुलूस डीजे पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा. प्रशासन की नजर सोशल मीडिया पर रहेगी. चुनाव परिणाम को लेकर प्रशासन पूरे प्रखंड में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई कदम उठाए हैं. वहीं मजिस्ट्रेट युक्त पुलिस दल एवं कंट्रोल रूम सहित गश्ती अभियान जारी रहेगा. मौके पर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, सचिन भारती, मो. अकरम, राम शक्ल यादव उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version