23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News. सदर अस्पताल का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

सदर अस्पताल के निरीक्षण क्रम में डीएम ने अस्पताल की साफ-सफाई पर बल देते हुए कहा कि अस्पताल के बायो कचड़ा उठाव प्रत्येक दो दिनो पर रोगी कल्याण समिति द्वारा कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया.

Madhubani News. मधुबनी . डीएम अरविंद कुमार वर्मा सदर अस्पताल का बुधवार को औचक निरीक्षण किया. डीएम ने प्रसव कक्ष, डायलिसिस सेंटर, ओपीडी, आईपीडी, एसएनसीयू सहित वार्डो का निरीक्षण किया. सदर अस्पताल के निरीक्षण क्रम में अस्पताल की साफ-सफाई पर बल देते हुए कहा कि अस्पताल के बायो कचड़ा उठाव प्रत्येक दो दिनो पर रोगी कल्याण समिति द्वारा कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. उन्होंने कहा कि अविलंव बायो कचड़ा का निस्तारण करना सुनिश्चित करें. डीएम ने शौचालय की सफाई पर भी असंतोष व्यक्त किया. एसएनसीयू वार्ड के निरीक्षण के क्रम में उसके प्रतीक्षालय में कुर्सियों की संख्या बढ़ाने, खराब पड़े पंखों को अविलम्ब ठीक करवाने का निर्देश दिया. उन्होंने सर्जिकल वार्ड एवं पुरुष वार्ड का भी निरीक्षण किया. डीएम ने निरीक्षण के क्रम में प्रसव कक्ष में अनुपस्थित चिकित्सक एवं जीएनएम से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. डीएम ने ओपीडी स्थित अल्ट्रासाउंड में अधिक से अधिक मरीजों का अल्ट्रासाउंड करने का निर्देश दिया. ताकि मरीजों को अस्पताल से बाहर अल्ट्रासाउंड के लिए नहीं जाना पड़े. विदित हो कि अल्ट्रासाउंड के लिए मरीजों को कई माह का समय समय दिया जाता है, इसके कारण मरीजों को निजी अल्ट्रासाउंड में अपनी जांच कराने की मजबूरी होती है. वहीं सदर अस्पताल मे प्रतिदिन मात्र 0-15 मरीजों का ही अल्ट्रासाउंड किया जाता है. उन्होंने सिविल सर्जन एवं अस्पताल अधीक्षक को नियमित रुप से अस्पताल का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पूरी सहजता के साथ लोगो को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे. डीएम ने कहा कि सदर अस्पताल स्थित माडल अस्पताल को जल्द ही क्रियाशील किया जाएगा. माडल अस्पताल में थ्री फेज कनेक्शन के लिए एसीएस व ईडी से वार्ता कर फंड उपलब्ध कराया जाएगा. ताकि विद्युत कनेक्शन किया जा सके. डीएम ने पेयजल की आपूर्ति भी करने का निर्देश दिया. इस बीच वार्ड में भर्ती मरीजों की समस्याओं को भी सुना और उन्हें ससमय निपटारा करने का भी आश्वासन दिया. पत्रकारों से वार्ता के दौरान डीएम ने कहा कि अस्पताल में दवा की उपलब्धता प्राप्त है. वही सतरंगी चादर का भी उपयोग किया जा रहा है. इस अवसर पर स सिविल सर्जन डॉक्टर नरेश कुमार भीमसरिया, जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉक्टर एस एन सिंह, प्रभारी अधीक्षक डा. राजीव रंजन, जिविका डीपीएम वसीम अंसारी, डा. विनय कुमार, अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद सहित स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें