14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने बाबूबरही प्रखंड के निरीक्षण में पायी कई खामियां

डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बाबूबरही प्रखंड के निरीक्षण के क्रम में कई खामियां पायी. डीएम के निरीक्षण की कार्यवाही में कहा गया है प्राथमिक विद्यालय बाबूबरही गोठ के निरीक्षण के दौरान पठन-पाठन का कार्य चल रहा था.

मधुबनी. डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बाबूबरही प्रखंड के निरीक्षण के क्रम में कई खामियां पायी. डीएम के निरीक्षण की कार्यवाही में कहा गया है प्राथमिक विद्यालय बाबूबरही गोठ के निरीक्षण के दौरान पठन-पाठन का कार्य चल रहा था. इस विद्यालय में कक्षा 1 से 5 तक की पढ़ाई होती है. विद्यालय में मात्र दो कमरा है. जिससे छात्रों को बैठाने में कठिनाई हो रही है. प्रधानाध्यापक एवं स्थानीय अभिभावकों द्वारा बताया गया कि इस विद्यालय में चहारदीवारी नहीं रहने के कारण छात्र असुरक्षित हैं एवं दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. कम से कम दो अतिरिक्त कमरे की आवश्यकता है. डीएम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी बाबूबरही एवं पंचायत सचिव को निर्देश दिया की पंचायत समिति व अन्य उपयुक्त माध्यम से शीघ्र चहारदीवारी का निर्माण करना सुनिश्चित करें. डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि विभागीय निर्देश के आलोक में विश्वविद्यालय में दो अतिरिक्त कमरे का निर्माण करने की दिशा में अविलंब आवश्यक कार्रवाई करते हुए कार्रवाई से अवगत कराना सुनिश्चित करें. हर घर नल जल योजना की समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल झंझारपुर द्वारा बताया गया कि बाबूबरही पंचायत के सभी वार्डों में नल जल योजना से जलापूर्ति चालू है. मात्र वार्ड नंबर 1 एवं 2 में कुछ घरों में कनेक्शन नहीं दिए जाने एवं माइनर रिपेयर की आवश्यकता है. जिसके कारण नल जल आपूर्ति बाधित है. वार्ड नंबर 10 के निरीक्षण में पाया गया कि अधिकांश घरों में नल जल की आपूर्ति जारी है. वार्ड नंबर एक एवं दो के कुछ घरों में नल जल के पाइप का कनेक्शन नहीं दिए जाने, सड़क निर्माण के क्रम में जेसीबी से पाइप के क्षतिग्रस्त होने पर कुछ घरों में पानी का प्रेशर कम होने के कारण जलापूर्ति बाधित है. डीएम ने कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल झंझारपुर को निर्देश दिया कि वार्ड नंबर एक एवं दो के छूटे हुए घरों में नया पाइप का कनेक्शन देकर क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत कराकर एवं पानी का प्रेशर बढाकर जलापूर्ति चालू करते करते हुए 15 दोनों के अंदर अनुपालन प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें. साथ ही कुछ व्यक्तियों के द्वारा वार्ड नंबर एक एवं दो में पानी की गुणवत्ता की शिकायत की गई. कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल झंझारपुर को पानी की गुणवत्ता की भी जांच कर कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीएम में जन वितरण प्रणाली के अनुज्ञप्ति संख्या 33 की दुकान का निरीक्षण किया. लाइसेंस धारी राम प्रसाद चौधरी उपस्थित थे. निरीक्षण में पीओएस मशीन एवं तौल मशीन चालू हालत में पाया गया. स्थल पर स्टॉक पंजी एवं वितरण पंजी उपलब्ध था. जिसके अनुसार अनाज जुलाई 24 का वितरण किया जा रहा है. उस मशीन में प्रदर्शित मात्रा के अनुसार 3.37 क्विंटल चावल एवं पॉइंट 84 क्विंटल गेहूं स्टॉक में अवशेष था. विक्रेता के भंडार के भौतिक सत्यापन में आठ बोरा चावल लगभग 4 क्विंटल एवं 9 बोरा गेहूं लगभग 4.5 क्विंटल पाया गया. इस प्रकार पीओएस मशीन में प्रदर्शित मात्रा एवं भंडार में भौतिक रूप से उपलब्ध खाद्यान्न की मात्रा के मिलान करने पर प्वाइंट 63 क्विंटल चावल एवं 3.66 क्विंटल गेहूं अधिक पाया गया. डीएम ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि स्टॉक में गेहूं एवं चावल की मात्रा पीओएस मशीन में स्टॉक से अधिक अवशेष पाए जाने एवं कुछ उपभोक्ताओं द्वारा 4 किलो प्रति व्यक्ति अनाज देने के संबंध में विक्रेता से स्पष्टीकरण प्राप्त कर समुचित कार्रवाई करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें