बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा में डीएम ने दिये कई निर्देश

समाहरणालय सभा कक्ष में बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 10:12 PM

मधुबनी. समाहरणालय सभा कक्ष में बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने किया. इस दौरान अंचल अधिकारियों को तटबंधों एवं नदियों के जल स्तर पर सतत निगरानी करने एवं तटबंधों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बाढ़ पूर्व तैयारियों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर इसे ससमय पूर्ण कर लेने को कहा. बाढ़ से संबंधित योजनाओं, सड़कों की मरम्मती, भेंट की सफाई आदि कार्यो को हर हाल में 15 जून तक पूर्ण कर लेने, संपूर्ति पोर्टल पर डाटा अपडेट करने हेतु कर्मियों की सूची अविलंब भेजने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अंचल अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि निजी नाव चालकों को विगत वर्षों की बकाया राशि का भुगतान ससमय कर दें. आवश्यकता का आंकलन करते हुए और भी निजी नावों के लिए एकरारनामा कर लेने को कहा. स्थाई बाढ़ आश्रय स्थल के साथ साथ अस्थाई बाढ़ आश्रय स्थल के समीक्षा के क्रम में कहा कि बाढ़ आश्रय स्थल में पेय जल,शौचालय आदि मूलभूत व्यवस्थाएं का भौतिक सत्यापन कर लेना जरुरी है. यह समय से हो जाना चाहिए. तभी आवश्यकता पड़ने पर हम इन जगहों का सही से उपयोग कर सकते हैं. उन्होंने संचार योजना के समीक्षा के क्रम में अधिकांश सीओ द्वारा बाढ़ संभावित क्षेत्रों में तैयारियों से जुड़े सभी स्तर के लोगों, जनप्रतिनिधियों आदि के नाम और उनके मोबाइल नंबर सहित एक ठोस संचार प्लान बना बना ली गई है. साथ ही उसकी एक प्रति जिला आपदा प्रबंधन शाखा को सौप दी गई है. उक्त बैठक में अपर समाहर्ता, शैलेश कुमार, अपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमार, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा सहित जिले के सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता व अवर निबंधक पदाधिकारी एवं सभी अंचल अधिकारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version