Madhubani News : डीएम ने इवीएम वेयर हाउस का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिए इवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 8, 2025 10:42 PM

मधुबनी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिए इवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवी पैट (वोटर वेरिफायबल पेपर ऑडिट ट्रेल) की सुरक्षा, रखरखाव और निगरानी व्यवस्था का जायजा लिया. जिलाधिकारी ने वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सीसीटीवी कैमरों की नियमित मॉनिटरिंग करें. उन्होंने इवीएम की स्टोरेज व्यवस्था, सीलिंग प्रक्रिया एवं सुरक्षा उपायों की समीक्षा की. उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर ने बताया कि वेयरहाउस में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है. सभी सुरक्षा मापदंडों का सख्ती से पालन किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि निरीक्षण रिपोर्ट तैयार कर नियमित रूप से निर्वाचन आयोग को प्रेषित की जाए. इसके अतिरिक्त, आग बुझाने के उपकरण (फायर सेफ्टी सिस्टम) की उपलब्धता एवं कार्यशीलता की भी जांच की. वहीं, अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों ने फायर ऑडिट भी करवाया. जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव से संबंधित हर गतिविधि में पारदर्शिता व सतर्कता आवश्यक है. निरीक्षण के दौरान जिले के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सहित पुलिस उपाधीक्षक रश्मि,उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर, एसडीसी बालेंदु पांडे सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है