डीएम ने बालिका गृह, बालगृह व विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का किया निरीक्षण

डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने जिले में संचालित बालिका गृह, बाल गृह एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 10:07 PM

मधुबनी . डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने जिले में संचालित बालिका गृह, बाल गृह एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का निरीक्षण किया. इस क्रम में बालिका गृह, मधुबनी की बालिकाओं ने अपने द्वारा बनाये गये मधुबनी पेंटिंग जिला पदाधिकारी को भेंट की. निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने बालिका गृह में आवासित बालिकाओं की संख्या, विशेष आवश्यकता वाली बालिकाओं की संख्या एवं गृह की क्षमता के संबंध में विस्तृत जानकारी ली. साथ ही गृह के आधारभूत संरचना, उपलब्ध सुविधाएं, भोजन का मेन्यू , नॉनभेज खाना के संबंध में बच्चों से जानकारी ली. उन्होंने भंडारगृह, रसोईघर, बच्चों के आवासन कक्ष का भी निरीक्षण किया. कमरे में एग्जास्ट फैन व टीवी लगाने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी को एएनएम की प्रतिनियुक्ति करने एवं पुलिस उपाध्यक्ष, मुख्यालय को और अधिक सुरक्षा बल प्रतिनियुक्त करने के लिए निर्देशित किया गया. बालिकाओं की अत्यधिक संख्या को देखते हुए अन्य जिले से समन्वय स्थापित कर शीघ्र पुनर्वासन करने का भी निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान गृह की साफ-सफाई एवं अन्य कार्यकलाप संतोषजनक पाया गया. बाल गृह एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का भी कार्यकलाप संतोषजनक पाया गया. निरीक्षण के मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक आशीष अमन, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), सिविल सर्जन, स्वास्थ्य पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारी भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version