Madhubani News. कृषि टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने सिंचाई को लेकर गंभीर रहने का दिया निर्देश

डीएम अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई. उन्होंने नहरों से सिंचाई,नलकूप, कृषि फीडर से बिजली आपूर्ति, उर्वरक की उपलब्धता आदि का समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिये.

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 10:04 PM

Madhubani News. मधुबनी. डीएम अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई. उन्होंने नहरों से सिंचाई,नलकूप, कृषि फीडर से बिजली आपूर्ति, उर्वरक की उपलब्धता आदि का समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिये. समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने पटवन के लिये नहरों के अंतिम छोर तक लगातार पानी पहुंचे, इसको लेकर नहर प्रमंडल के सभी पदाधिकारी प्रतिदिन क्षेत्र में जाकर नहरों में हो रही जलापूर्ति पर नजर रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि किसानों से मिलकर पटवन की स्थिति जाने. कार्यपालक अभियंता नलकूप को बंद पड़े नलकूपो को शीघ्र मरम्मति कर चालू कराने को कहा. बैठक में उपस्थित कार्यपालक अभियंता विद्युत को जले हुए ट्रांसफार्मर को जल्द से जल्द बदलने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कृषि फीडर से निर्बाध 16 घंटे बिजली प्रतिदिन उपलब्ध कराने को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए. नलकूपों की मरम्मती और नव निर्माण में गति लाने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए. बंद पड़े नलकूपों को शीघ्र चालू कराने का निर्देश दिया. विशेषकर विद्युत दोष से बंद पड़े नलकूप को शीघ्र ठीक कराकर चालू कराने का निर्देश दिया. इसी प्रकार उर्वरक की उपलब्धता के समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि किसान डीएपी के जगह पर मिक्चर का उपयोग कर सकते हैं. जिलाधिकारी ने उर्वरक की उपलब्धता एवं बिक्री पर सतत निगरानी रखने को कहा. किसी भी स्थिति में उर्वरकों की कालाबाजारी की शिकायत नही मिलनी चाहिये. उन्होंने उर्वरक की कालाबाज़ारी पर कड़ी नजर रखने एवं लगातार छापेमारी विशेषकर सीमावर्ती क्षेत्रों में करने का निर्देश दिया. जिले के किसानों को ससमय पूरी सहजता से कृषि यंत्रीकरण योजना का लाभ दिलाने का निर्देश दिया. डीजल अनुदान के लिये प्राप्त आवेदनों को शीघ्र निष्पादन तथा निर्देश दिया तथा पीएम किसान योजना के तहत सेल्फ रजिस्ट्रेशन, ई केवाईसी, एनपीसीआई एवं शत प्रतिशत सत्यापन के समीक्षा क्रम में निर्देश दिया कि सजगता के साथ सभी लंबित आवेदनों को निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे. उक्त बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी ललन कुमार चौधरी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, सहित कृषि विभाग के सभी जिला , अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रगतिशील किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version